मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
थाना चौक कोतवाली स्थित कच्चा कटरा मोड़ राधा कृष्ण मंदिर के सामने शुक्रवार रात लगभग 9 बजे मेन रोड पर बोरी में मिले मांस के अवशेष का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी सुधीर कुमार जयसवाल, CO सिटी वीएस वीर कुमार निगरानी में कोतवाली प्रभारी के कुँवर बहादुर सिंह, थाना सेरा मऊ दक्षिणी प्रभारी रोहित कुमार, एसओजी प्रभारी रितेंद्र कुमार सिंह सहित तीन टीमों को लगया गया, 24 घण्टे में पुलिस ने आरोपी वसीम उर्फ बम्बईया को गिरफ़्तार कर लिया है।
आरोपी ने बताया कि 7 जुलाई को यामीन थाना कोतवाली की दुकान मंडी के पास से 3 बोरी मुर्गे के अवशेष व पंख का ककरा कला में डालने के लिए उठाए थे जिस के आवाज़ में 20 रुपए बोरी मिलता है फेंकने का, शुक्रवार शाम को 9 बजे कच्चा कटरा मोड़ से होते हुए ककरा ले जा रहा था तो रास्ते में एक बुरा कहीं गिर गया जिसका उसे पता न चल सका, ककरा पहुंचा तो उसने देखा कि एक बोरा कम है दो बोरोको वहां डाल कर जब वापस आकर देखा तो एक बोरी कच्चा कटरा मोड़ पर राधा कृष्ण मंदिर के सामने मेन रोड पर पड़ी थी और लोग इकट्ठा थे हंगामा नारेबाजी हो रही थी इसलिए वह डर गया और किसी को भी नहीं बताया चुपचाप अपने घर चला गया। इस बात की पुष्टि पुलिस ने दुकानदारों द्वारा दिए गए मुर्गे के अवशेष पंख तथा सीसीटीवी फुटेज से की और आरोपी पर कार्यवाही कर जेल गया।
अपनी उम्र के आखिरी पड़ाव पर चल रहा वसीम उर्फ बम्बइया इसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत करता है।
शुकवार रात्र लगभग 9 बजे थाना चौक कोतवाली कच्चा कटरा मोड़ राधा कृष्ण मंदिर के सामने मेन रोड पर मांस के अवशेष बोरी में मिलने से आक्रोशित हिंदू संगठनों व अन्य लोगों ने घंटों तक रोड जाम कर प्रदर्शन किया। एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, सीओ सिटी वीएस वीर कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय समेत पुलिस अधिकारियों ने हिंदू संगठनों से वार्ता की बात ना बनने पर एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और उनके आश्वासन पर घंटों के बाद मामला शांत हुआ चौकी प्रभारी जोगराज सिंह को लाइन हाजिर किया गया। एसपी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.