राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
ग्राम सिलारी स्थित नोबल पब्लिक स्कूल मे संस्थापक प्रोफेसर स्वर्गीय आरके देवलिया की स्मृति में फाउंडेड फाउंडर डे पर प्रतिभाशाली बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं गोल्ड एवं सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोबल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन बृजेंद्र देवलिया एडवोकेट ने मां सरस्वती के चित्र एवं स्वर्गीय आरके देवलिया के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर शासकीय नेहरू कॉलेज के रिटायर्ड ग्रंथपाल अशोक नेमा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नोबल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने अपनी मेहनत की दम पर मुकाम हासिल किया है वह सभी बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा की मोबाइल का सदुपयोग करके एवं समय पर अपने गुरुजनों और अभ्यास करके विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी उपलब्धि हासिल की जा सकती है। इंजीनियर प्रदीप नेमा ने अपने बच्चों के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि इस विद्यालय से मेरे बच्चे भी आज डॉक्टर की पढ़ाई कर रहा है उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल का सदुपयोग करें दुरुपयोग ना करें क्योंकि मोबाइल से सभी क्षेत्रों में अच्छी नेटवर्किंग प्राप्त की जा सकती है और सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता संजय ब ब्रजपुरिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय आर की देवलिया सिद्धांत वादी थे और अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहते थे। पूर्व छात्र नमन जैन ने कहा कि इस विद्यालय के प्रकार उन्होंने उन्होंने सफलता के अनेकों टिप्स बताएं।
इस दौरान बड़ी संख्या में कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों को ओलंपियाड एवं विभिन्न क्षेत्रों में परीक्षा पास करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.