रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
ब्लाक स्तर के इनाम में मेघनगर की छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर इनाम की राशि 5000 रूपये प्राप्त किये जबकि मेघनगर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं कुं, ककुल फिरोज़ इनाल, पलक चंदन सिंग राठौड़ को इनाम के रूप में 2500-2500 रूपए बैंक खाते में नगद जमा किए गये। इसी तरह जिला स्तर पर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें इनाम राशि 7500 रू प्राप्त हुई, इसमें दोनों छात्राओं ककुल फिरोज़ इनाल पलक, चंदन सिंग राठौड़ को 3750-3750 रूपये इनाम के रूप में दिया गया।
यह प्रतियोगिता रिजर्व बैंक आफ ईण्डिया द्बारा कराई गई थी। रिजर्व बैंक द्वारा वित्तिय साक्षरता प्रनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था।
शा क उ मा वि मेघनगर बीईओ श्री गणपतसिंह देवहरे, श्री मोहम्मद फिरोज खान, प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार दिवाकर, श्रीमती दक्षा कुण्डल, लेखापाल श्री दिलीप ठाकुर, श्री एल सी वसुनिया, पीटीआई जोसफ मावी एवं समस्त स्टाफ ने छात्राओं के उजव्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.