मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में कोतवाली जलालाबाद में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ADG पीसी मीणा, IG, जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा 4 जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उन्होंने श्रावण मास, कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा कमेटी के सदस्यों से तैयारियों के सम्बन्ध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कावड़ यात्रा मार्ग के मार्ग का भी निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड मार्ग को 5 जोन तथा 17 सेक्टर में विभाजित करते हुए संवेदनशील स्थलों पर दोनों पालियों में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है। कांवड मार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित किये जाने की व्यवस्था की गयी है। कांवड मार्ग में पड़ने वाले सम्वेदनशील स्थलों, प्रस्तावित शिविरों को चिन्हित कर लिया गया है। कांवड यात्रा को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कुल प्रस्तावित 41 शांति कमेटी की बैठकों के सापेक्ष सभी 32 बैठकें आयोजित की जा चुकी है। कांवड़ मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल व यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है। कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले सम्वेदनशील स्थलो, शिविरो में सी०सी०टी०वी० कैमरो की व्यवस्था की गयी है। जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कन्ट्रोल रूम तथा पुलिस लाइन स्थित कन्ट्रोल रूम से नियमित मानीटरिंग किये जाने की व्यवस्था भी की गयी है। उन्होने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किये गये है। उन्होने बताया कि निर्देशानुसार जनपद के समस्त डी०जे० संचालको से सम्पर्क कर रोकथाम की जा रही है कि किसी प्रकार का भड़काऊ, अश्लील, साम्प्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले गाने न चलाये जाये तथा डीजे की ऊंचाई सीमित रखी जाये। कांवड़ यात्रा मार्ग के समीप ही जन सहयोग के माध्यम से श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए व्यवस्था किये जाने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठके कर समुचित प्रबन्ध किये गये है।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि श्रावण माह के दृष्टिगत मंदिरों, जलाशयों पर साफ-सफाई, विजली, पानी आदि की समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। कावंड़ियों की सुविधा के लिए प्रस्तावित शिविरों में खान-पान, प्याऊ आदि की समुचित व्यवस्था करायी जा रही है।
सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कांवड़ मार्गो पर निरीक्षण कर लिया गया है, आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
उन्होने बताया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद को 5 जोन 17 सेक्टर में विभाजित कर सम्बेदनशील स्थलो पर 33 स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती दोनो पालियो में की गयी है तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को मार्ग में पड़ने वाले जर्जर विद्युत पोलो को ठीक कराने तथा ट्रांसफार्मरो को जाली से कवर्ड किये जाने के निर्देश दीए गए है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भोजनालयों खान-पान की दुकानों की नियमित चेकिंग के निर्देश दिए गए है तथा खान-पान की दुकानों पर रेट लिस्ट निर्धारित कर चस्पा कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था पानी के टैकरो को स्थापित किया गया है।
जनपद के सभी सी०एच०सी०, पी०एच०सी० को सक्रिय कर दिया गया है तथा कांवड़ मार्ग के प्रमुख स्थलो पर पर्याप्त एम्बुलेन्स की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय निकाय में स्थित शिवालयों मन्दिरो की विशेष सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।
शुद्ध पेयजल हेतु पानी के ब्लीचिंग करायी जाती है, नाला नालियों में मैलाथियान डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क के दोनो ओर चूना नियमित रूप से यात्रा मार्ग पर डलवाया जा रहा है। निकायों के पास मोबाइल टॉयलेट उपलब्ध है जिनको यात्रा मार्ग पर लगाया गया है।
आवश्यकतानुसार अस्थायी शौचालयो को भी उपलब्ध कराया जायेगा। शौचालयों के सफाई एवं सैनेटाईजेशन किये जाने के लिए कर्मचारियो की तैनाती कर दी गयी है।
कांवड़ मार्ग के दोनो ओर उगे अवांछित पौधो को हटा दिया गया है। कांवड़ यात्रा के समय अधिक तीव्रता की ध्वनि वाले यंत्रों का प्रयोग न करने के लिए लोगो को प्रेरित किया जा रहा है।
बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि शांतिपूर्ण आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाये। कांवड़ यात्रा में कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए अधिकारी अभी से व्यवस्था दुरुस्त कर लें।
कन्ट्रोल रूम निरन्तर क्रियाशील रखे, जिन पर आकस्मिकता की स्थिति में सूचना दी सके।
बैठक के दौरान एडीजी पीसी मीणा, पुलिस महानिरीक्षक डा0 राकेश सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी सहित सम्बन्धित अधिकारी रहे मौजूद।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.