मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव में सब्जियों और टमाटरों रेट इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। टमाटर का भाव ₹120 किलो से लेकर ₹150 तक पहुंच चुका है साथ ही समार 100 के पार हो गया है। विभिन्न सब्जियों के भाव 80 से ₹100 तक है जबकि तुवर दाल लगभग ₹150 किलो तक पहुंच चुकी है जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
महंगाई की मार से लोग पेट भर खाने को सोचने पर मजबूर हो गए हैं। लगातार सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी होती जा रही है। बढ़ती महंगाई के दौर में आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया कहावत फिट बैठ रही है। वैसे तो रोजगार शहर में उतने खासे अच्छे नहीं हैं बावजूद महंगाई की मार जनता जनार्दन को झेलनी पड़ रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.