जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल शहर में महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखने तथा महिला संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।
- शफान खान पिता रमजानी खान उम्र 20 साल निवासी कपडा मील की चाल विजय नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल।
- होटल संचालक रामराज पटेल पिता शिवमूरत पटेल उम्र 40 साल निवासी हममाल मोहल्ला बली मोहम्मद का किराये का मकान मंगलवारा भोपाल।
- बाल अपचारी बालक
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 04 भोपाल श्री विजय कुमार खत्री व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री महावीर सिह मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्री अंतिमा समाधिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक डी.पी. सिह और उनकी टीम ने पीडित नाबालिग बच्चियो का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी समीर खान व शफान खान को टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया व विधि सम्मत कार्यवाही की गई।
घटना का विवरण- दिनाँक 21.06.23 को पीडिता की माँ ने थाना बैरागढ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग दो बच्चियो को दो लडको द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है मामला नबालिग बच्चियो का होने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी द्वारा दो टीमे गठित कर तत्काल अपहृत बालिकाओ की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई। दौराने तलाश सूचना मिली कि दोनो लडके रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 की तरफ खडे हुये है जो ट्रेन से कही भागने की फिराक मे है की सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया तथा अपहृत बालिकाओ को उनके चंगुल से छुडाकर दस्तयाब किया गया तथा बालिकाओ का अस्पताल से मेडिकल परीक्षण कराया गया जो तत्पश्चात विधिसम्मत मामले मे धारा 366, 376, 376(2)(एन), 120बी भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट का इज़ाफा कर मामले मे आरोपीगण समीर खान निवासी स्टेशन बजरिया व शफान खान निवासी गरम गड्डा स्टेशन बजरिया भोपाल को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपीयो द्वारा अपने मेमो मे लेख कराया कि दोनो नाबालिग बच्चियो को साथ लेकर अपने साथी अयान खान की मदद से 80 फीट रोड पर स्थित होटल लक्ष्मण पैलेस मे एक रूम जिसका किराया 800-800 रूपये था किराये पर लेकर होटल के रूम मे दुष्कर्म किया है।
जिसमे दोनो आरोपीयो के साथी बाल अपचारी द्वारा होटल रूम के बाहर खडे होकर निगरानी करना बताया व उक्त होटल के रूम के किरायो पर देकर सहायता करने वाले होटल संचालक रामराज पटेल पिता शिवमूरत पटेल उम्र 40 साल निवासी हममाल मोहल्ला बली मोहम्मद का किराये का मकान मंगलवारा भोपाल को घटना मे सहायता करने पर गिरफ्तार किया गया है आरोपी होटल संचालक द्वारा उक्त होटल को कैलाश कुशवाह से प्रतिमाह 40,000 रूपये के किराये पर जनवरी 2022 से लेकर चला रहा था इस प्रकार होटल संचालक व बाल अपचारी द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचकर आरोपीयो की मदद की गई है जिस संबंध मे प्रकरण मे धारा 120बी का ईजाफा किया गया है तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है एवं बाल अपचारी बालक को किशोर न्यायालय मे पेश किया जाता है ।
गिरफ्तार आरोपी- 1. समीर खान पिता सलीम खान उम्र 19 साल निवासी पुष्पा नगर कालोनी कब्रिस्तान के पास थाना स्टेशन बजरिया भोपाल ।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी.सिह, उनि कमला, सउनि प्रवीण सिह,शैलैंद्र सिह,प्र.आर.मनीष,महेंद्र,आर.श्रवण,सचिन,दीपांशु,गजराज,भारत,म.आर. रीना,शीला ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.