अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने पर कांग्रेसियों ने चुनाभट्टी थाने पहुंच कर दोषियों पर FIR दर्ज करने की मांग की। आप को बता दें पोस्टर्स में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है। ये पोस्टर्स मनीषा मार्केट में लगाए गए हैं। इसमें एक बार कोड भी है। मोबाइल से इसे स्कैन कर विडीयो भी प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- करप्शन नाथ के कांड जानें। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। लिखा है- ’15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले।’
वहीं युवा कांग्रेस मीडिया विभागाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि कमलनाथ जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह पूर्णतः राजनीति से प्रेरित और द्वेषपूर्ण भावना से किया गया कृत्य है जो बेहद निंदनीय है।
त्रिपाठी ने थाना प्रभारी चुना भट्टी को दिए आवेदन में बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीषा मार्केट, शाहपुरा पार्क, बंसल हॉस्पिटल, बस स्टॉप पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सम्मानित नेता कमलनाथ जी के कुछ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं जिसे हम बर्दाश्त नही करेंगे।
युवा कांग्रेस ने थाना प्रभारी से मांग की है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच और QR कोड की लिंक के माध्यम से पोस्टर लगाने और लगवाने वाले पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर सख़्त से सख्त कार्रवाई करें। अगर पुलिस जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज नहीं करती है तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस प्रदर्शन में मुख्यरूप से श्री पी सी शर्मा, श्री जेपी धनोपिया, श्री प्रकाश चंद्र जैन, श्रीमती विभा पटेल, श्री मोनू सक्सेना, श्री गुड्डू चौहान, श्री मंगू सिंह और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.