बुरहानपुर के डॉ. फ़रीद क़ाज़ी को तमिलनाडु के वान्यमबाड़ी में हेल्पिंग स्टार अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के डॉ. फ़रीद क़ाज़ी को तमिलनाडु के वान्यमबाड़ी में हेल्पिंग स्टार अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

21 जून 2023 को तमिलनाडु के वान्यमबाड़ी में अल कौसर तिब्ब ए नबवी रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में सुकून महल में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन हकीम अकबर कौसर और सेक्रेटरी डॉ. यासिर अराफात ने बुरहानपुर के सैफिया हमीदिया यूनानी तिब्बिया कॉलेज के प्रोफेसर, अल्पसंख्यक नेता डॉ फ़रीद क़ाज़ी को उनकी सामाजिक और तिब्बी खिदमात के लिए हेल्पिंग स्टार अवार्ड देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा भी तमिलनाडु के मुख्तलिफ़ इल्मी इदारों (शैक्षणिक संस्थाओं) और तंजीमों (संस्थाओं) जैसे वान्यमबाड़ी मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी, इस्लामिया बॉयज़ हायर सेकेंड्री स्कूल के पदाधिकारियों एवं टीचर्स ने और इस्लामिक ऑटोनोमस कॉलेज के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्टॉफ ने डॉ फ़रीद क़ाज़ी और उनके साथ मौजूद ज़िला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) अध्यक्ष डॉ. इमरान खान और अरसलान शेख का भी शॉल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

बुरहानपुर के डॉ. फ़रीद क़ाज़ी को तमिलनाडु के वान्यमबाड़ी में हेल्पिंग स्टार अवार्ड से किया गया सम्मानित | New India Times

साथ ही साथ तमिलनाडु की उर्दू बस्तियां किताब जिस में कौमी काउंसिल बराए फ़रोग ए उर्दू दिल्ली (एनसीपीयूएल) के 25 वें किताब मेले की रिपोर्ट भी पेश की गई। डॉ. फ़रीद काज़ी को दिए गए इस सम्मान पर यूनानी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूसुफ खलील हुसैनी, सैय्यद फरीद सेठ, डॉ. हेमंत महाजन, डॉ. बृजमोहन गुप्ता, डॉ. सुबोध बोरले, डॉ. सैय्यद नदीम, इकबाल मीर, राकेश खत्री, दुर्गेश शर्मा, डॉ. शाहिद हुसैन, डॉक्टर एसएम तारिक, डॉ. एस.एम. सादिक, डॉ. एस.एम. शकील, डॉ. सबीह उद्दीन जोहर, डॉ. मुमताज़ अंसारी, डॉ. नूर मोहम्मद, डॉ. हुमैर काज़ी, ज़िया उल हक़ अंसारी, शाहिद हुसैन बंदा, अबरार साहब, अहफाज़ मीर, डॉ. जावेद खान, डॉ. नईम शेख, डॉ. जुनैद हाजी मोहम्मद इसहाक अंसारी, डॉ. सिराज उद्दीन, डॉ.राशिद अंसारी, डॉ. ज़ुबैर खान, डॉ. ज़ाहिद हुसैन, डॉ. मोहम्मद सईद, शब्बीर बैग, अहसान अंसारी, छोटू फूल वाला, मोहम्मद खान, आरिफ उल्लाह, इकबाल भाई मैकेनिक, बाबा मीर, नफीस खान, सैय्यद रईस, अंजुम अंसारी, आरिफ शेख, अफ़ज़ल शेख आदि साथियों ने मुबारकबाद दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading