फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
बहराइच जिला के थाना विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम कुशभवना में एक अधेड़ की खून से लथपथ लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुशभवना निवासी देवतादीन उम्र लगभग 45 वर्ष जो आइसक्रीम बेचकर अपने परिवार को पालता था उसकी लाश बुधवार देर शाम पसियन पुरवा के पास संदिग्ध अवस्था मे पड़ी मिली।मृतक अपने पीछे चार बच्चों शिवम, अरुण, ज्योति व उमा को बेसहारा छोड़ गया। सूचना पर थानाध्यक्ष विशेश्वरगंज अनुज त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा लाश का पंचनामा कर पीएम हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा। थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.