वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

शहर के समीपवर्ती बहराइच रोड पर बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार वैन पलट गई जिसमें कई स्कूल के छात्र घायल हो गए। वहीं घटना के बाद चीख पुकार मच गई और आनन फानन में घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार किया गया। बहराइच रोड पर आरटीओ आफिस के पास अचानक वैन के सामने सांड आ जाने से स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार वैन हाईवे पर पलट गई। स्कूली वैन नगर के ज्ञानदायनी विद्यालय राजापुर की थी। घायल बच्चों को मोतीपुर स्थित ओयल जिला अस्पताल में बच्चों को भर्ती कराया गया वहीं घटना में 14 बच्चों को चोटें लगी हुई है और 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।पीलीभीत बस्ती रोड के अति व्यस्ततम हाइवे पर वैन पलटने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। आरटीओ ऑफिस के ठीक बगल से धड़ल्ले से गुजरते है ओवरलोड वाहन स्कूली वैन में 16 बच्चे 1 ड्राइवर 1 स्टाफ मिलाकर कुल 18 सवारी भरी हुई थी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.