रेट बढ़ोतरी के बाद MSEB कि ओर से अघोषित बिजली कटौती आरंभ, मोर्चे निकलने वाले बढ़ा रहे हैं कार्पोरेट घरानों के कार्यक्रमों की शोभा | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

रेट बढ़ोतरी के बाद MSEB कि ओर से अघोषित बिजली कटौती आरंभ, मोर्चे निकलने वाले बढ़ा रहे हैं कार्पोरेट घरानों के कार्यक्रमों की शोभा | New India Times

धूप में तेजी आने से पहले राज्य सरकार ने घरेलू और वाणिज्य क्षेत्र की बिजली के दरों में 14 से 35 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला ले लिया है। इससे हिंदुत्व के लिए सत्ता में आई शिंदे-फडणवीस सरकार का वेलकम आम लोगों को अपनी जेब से चुकाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में भी इसी प्रकार से बिजली के रेट बढ़ाने का सरकार ने विधानसभा में निर्णय लिया है। गुजरात में 102 प्रतिशत तक बिजली के रेट बढ़ाए गए हैं। देश के सभी राज्यों की तुलना में सबसे महंगी बिजली बेचने वाले राज्य में महाराष्ट्र शुरू से अव्वल है। नए दरों के मुताबिक 0 से 100 यूनिट के लिए 24, 101 से 300 यूनिट तक 31.88, 301 से 500 तक 34.3, 500 से अधिक यूनिट उपयोग पर 34.82 फीसद की वृद्धि की गई है। बिजली के नए रेट 1 अप्रैल से लागू हो चुके हैं और उसके साथ अघोषित बिजली कटौती भी आरंभ हो गई है। दर बढ़ोतरी के झटके के बाद कटौती की जाने लगी है। जलगांव जिले के सभी 15 तहसीलों में दिन में कम से कम चार से पांच घंटे तक बिजली गुल रहने लगी है। MSEB की ओर से बिजली कटौती को लेकर किसी भी सूचना को सार्वजनिक नहीं किया गया है। बिजली मंत्रालय को लेकर पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार का कामकाज सबसे खराब रहा। कोरोना काल में लाखों गरीबों और मिडल क्लास ने बचत का पैसा खो कर करोड़ों रूपये का एवरेज बिल किश्तों में भरा लेकिन सरकार ने कोई सब्सिडी छूट नहीं दी। तब और उसके पहले बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस सरकारों की मुखालिफत करने वाले 24 घंटा बिजली दरों में कटौती जैसे मुद्दों को लेकर MSEB के दफ्तरों पर मोर्चे निकलने वाले स्टंटबाज मंत्री सिरे से ही गायब हैं। इन मंत्रियों को कार्पोरेट घरानों के फंक्शन की चमक में शोभा बनते हुए सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। ऐसे मंत्री “इस नेता ने यह कहा उस नेता ने वो कहा इस पर आप क्या कहना चाहेंगे टाइप वाले प्लांटेड सवालों पर प्रतिक्रिया में चेहरे पर गहरे गंभीरता वाली मुद्रा भावना से “मुझे ऐसा लगता है” वाली लाइन से शुरू करते हुए काफी लंबा जबाव देना पसंद करते नजर आते हैं पर इनसे बिजली पर न कोई सवाल पूछा जाता है और न यह खुद से बोलते हैं।

रक्तदान शिविर का आयोजन

रेट बढ़ोतरी के बाद MSEB कि ओर से अघोषित बिजली कटौती आरंभ, मोर्चे निकलने वाले बढ़ा रहे हैं कार्पोरेट घरानों के कार्यक्रमों की शोभा | New India Times

श्री भगवान महावीर की जयंती पर शेंदुर्नी में जैन समाज की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर शांतिलाल जैन, सागरमल जैन, पंकज जैन समेत समाज के मान्यवर मौजूद रहे। जामनेर में महात्मा ज्योतिबा फूले और भारतरत्न डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में श्रीलीला अस्पताल मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading