विशेष प्रतिनिधि, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जिला कलेक्टर अमन मित्तल ने जलगांव शहर के तंबापुरा और रामेश्वर कॉलोनी में रहने वाले दो शातिर बदमाश अपराधियों को स्थानबद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किसन नजन पाटिल ने मंगलवार 28 मार्च की शाम को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि एक अपराधी को नागपुर जबकि दूसरे को अमरावती जेल भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिजवान उर्फ कल्या गयासुद्दीन शेख निवासी तंबापुरा, जलगांव को नागपुर जेल में तो वहीं दूसरे अपराधी रितेश उर्फ चीची कृष्णा शिंदे रामेश्वर कॉलोनी को अमरावती जेल भेजा गया है। रिजवान उर्फ काल्या गयासुद्दीन शेख और रितेश उर्फ चीची कृष्णा शिंदे पर धुलिया ज़िला, चोपड़ा तालुक में डकैती का प्रयास, जबरन चोरी, गंभीर चोट, सरकारी कर्मचारियों पर हमला और सेंधमारी, निर्वासन आदेशों का उल्लंघन और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर अपराधों का आरोप दर्ज हैं।वहीं रिजवान उर्फ काल्या के खिलाफ 21 और रितेश उर्फ चीचा के खिलाफ कुल 16 मामले दर्ज हैं।
जलगांव शहर व जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एमआईडीसी थाने के पुलिस निरीक्षक जयपाल हिरे ने दोनों अपराधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार को नजर कैद स्थानबद्ध प्रस्ताव भेजा था। तदनुसार, पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार ने प्रस्ताव का सत्यापन किया और कलेक्टर अमन मित्तल को प्रस्तुत किया। इसी के तहत कलेक्टर अमन मित्तल ने अपराधी रिजवान उर्फ काल्या गयासुद्दीन शेख और रितेश उर्फ चीची कृष्णा शिंदे को गिरफ्तार कर जेल भेजे के आदेश जारी किए।
यह जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किसन नजन पाटिल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।