मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एस. आनंद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर फर्जी बैनामा करने वाले 4 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
प्रवीण कुमार सोलंकी प्रभारी थाना जलालाबाद, वरिष्ठ उप निरीक्षक जगदीश सिंह सिरोही, हेड कांस्टेबल खालिद खान आदि पुलिस टीम ने सर्वेश कुमार थाना कलान, ओंकार थाना कलान, रविंद्र थाना कलान, मुकेश थाना कलान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।
संजीव कुमार बाजपेई एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना जलालाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक बैंक जो फर्जी आधार कार्ड बना कर फर्जी बैनामा करके ठगी कर रहा है, इस सूचना पर 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, प्रिंटर लैपटॉप आदि सामान बरामद किया गया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि आज 11 बीघे जमीन का फर्जी आधार कार्ड बनाकर बैनामा करने वाले थे इनका एक साथी मुकेश है जो कलान में जन सेवा केंद्र चलाता है इन चारों के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
