वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

सशस्त्र सीमा बल की 70वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 के अंतर्गत ग्राम फकिरपुरी में मानव चिकित्सा शिविर एवं ग्राम विशुनापुर में पशु चिकित्सा शिविर का किया आयोजन किया गया। 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वितीय के सचिन कुमार कार्यवाहक कमांडेंट के दिशानिर्देश में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 24 मार्च 2023 को जनपद बहराइच के ग्राम फकिरपुरी में मानव चिकित्सा शिविर एवं ग्राम विशुनापुर में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस आयोजन के दौरान ग्राम फकिरपुरी में मानव चिकित्सा शिविर में कुल 212 मरीजों का नि:शुल्क रूप से इलाज किया गया तथा उनको समस्त दवा नि:शुल्क वितरित की गयी। इसके अतिरिक्त ग्राम विशुनापुर में पशु चिकित्सा शिविर के दौरान कुल 360 पशुओं का नि:शुल्क इलाज किया गया तथा समस्त दवाएं नि:शुल्क वितरित की गयी। उपरोक्त दोनों शिविरों में वर्दिया, अम्बा, विशुनापुर, करिकोट, धर्मापुर, चदरिया आदि गाँव के लोगो ने अपना एवं अपने परिवार के लोंगों का चिकित्सीय इलाज करवाकर लाभ लिया साथ ही अपने पालतू पशुओं का भी इलाज करवाकर दवा नि:शुल्क रूप में प्राप्त की। मानव चिकित्सा शिविर के अंतर्गत 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लखीमपुर खीरी द्वितीय के चिकित्साधिकारी डॉ० हिमांशु डबास, सहायक कमांडेंट मेडिकल ने आये हुए सभी मरीजों का चिकित्सीय इलाज किया तथा पशु चिकित्सा शिविर के अंतर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड रमियाबहेड़ के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र प्रताप ने आये हुए पशुओं की जांच कर उनका इलाज किया। सशस्त्र सीमा बल के आदर्श वाक्य सेवा, सुरक्षा एवं बंधुत्व को जमीनी रूप में परिपूर्ण करते हुए इस प्रकार से जन कल्याणकारी शिविरों का आयोजन प्रतिवर्ष होता रहता हैं जिससे सूदूर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जनता लाभान्वित होती हैं। इस आयोजन के दौरान श्रीमती माधुरी देवी, ग्राम प्रधान फकिरपुरी बसंत लाल ग्राम प्रधान विशुनापुर समवाय प्रभारी श्री विरसा कच्छप, निरीक्षक सामान्य,खेम सिंह, उप निरीक्षक सामान्य सहित अन्य बल कर्मी एवं गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे तथा दोनों शिविरों को सफल बनाने में योगदान दिया।
