राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

महाराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर झमारा मार्ग पर शनिवार सुबह कृषि मजदूरों को लेकर जा रहा एक तीन पहिया मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से इसमें सवार 20 से अधिक मज़दूर घायल हो जिसमें कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घायलों के इलाज के लिए 108 एंबुलेंस और थाना मोबाइल महाराजपुर से देवरी के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में भर्ती के लिए रजिस्टर किया गया है। घटना में गंभीर रूप से घायल 9 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम रमखिरिया गांव से करीब 25 ग्रामीण काम करने के लिए शनिवार सुबह तीन पहिया वाहन में भरकर महाराजपुर ले जा रहे थे इसी दौरान मार्ग में रमखिरिया गांव से 5 किलोमीटर दूर ही मोगरा के पास तीन पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार करीब 25 लोग घायल हो गए हैं जिनके सर हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। उन्हें थाना मोबाइल एवं 108 ऐंबुलेंस से देवरी समुदाय स्वास्थ केंद्र लाया गया था, इस दुर्घटना में करीब 9 गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी होती है क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने फोन पर बात कर हालचाल जाना और हर समय मदद की बात की वहीं निजसचिव आशीष दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे एवं पीने के पानी और बिस्कुट आदि का वितरण किया।
हादसे में डेलन पिता प्यारेलाल 35 वर्ष, अभिलाषा मूरत गौड़ 35 वर्ष, सगुन दलसिंग गौड़ 50, पुष्पा धनराज 30, सविता गोपाल 40 वर्ष डेलन बलू 40 वर्ष, कमल बलू 40 वर्ष, केशू संतोष 15 वर्ष, गोलू रूपसिंग 15 वर्ष रामलाल हेमराज 34 वर्ष, हेमराज छिदामी 30 वर्ष, हेमवती हल्ले भाई 30 वर्ष, प्रकाश नरेश 20 वर्ष, किरण लालसिंग 22 वर्ष, सविता रानी 25 वर्ष, स्वाति लगभग लाल 30 वर्ष, धरमू कोमल 35 वर्ष, सूरज रानी डोमन 55 वर्ष, प्रकाश नरेश 22 वर्ष, राधा गुड्डा 38 वर्ष, ओमवती श्याम गौड़ 30 साल घायलों में शामिल हैं। सभी घायल रुखिरिया के निवासी बताए गए हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.