सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंत्री जी ने गिनाई उपलब्धियां | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंत्री जी ने गिनाई उपलब्धियां | New India Times

वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर विकास भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन लखनऊ में पत्रकारगणों से किये गये संवाद का सजीव प्रसारण किया गया। माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ उक्त प्रसारण को देखा। इसके उपरान्त लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित करती हुयी पुस्तिका सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने विगत 1 वर्ष में सरकार द्वारा जनकल्याण हेतु संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप बताया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में जनता से किये 130 संकल्पों, वायदों में 110 संकल्पों पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। यह जनकल्याण के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह विकास यात्रा किसानों, औद्योगिक विकास एवं बुनियादी सुविधाओं, महिला सशक्तीकरण, युवाओं इन्फास्ट्रक्चर विकास, स्वावलम्बन से सशक्तीकरण व अन्त्योदय को केन्द्रित कर त्वरित सर्वसमावेशी विकास की ओर अग्रसर हैं। उन्होने कहा कि मा० प्रधानमंत्री जी के भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य में योगी सरकार ने वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी के योगदान का जो संकल्प लिया है, सच्ची नीयत, पारदर्शी नीतियों, वित्तीय अनुशासन एवं सधे हुए प्रयासों से उवप्रव इस पवित्र संकल्प को अवश्य सिद्ध करेगा, इसमें रंचमात्र संशय की गुंजाइश नहीं है। मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में जनपद एवं प्रदेश की उपलब्धियों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्षत श्रीमती ममता यादव, माननीय सांसद अरूण कुमार सागर, सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, विधायक पुवांया चेतराम, विधायक कटरा वीर क्रिम सिंह, . विधायक ददरौल मानवेन्द्र सिंह, सदस्र विधान परिषद सुधीर गुप्ता, माननीय लोक निर्माण मंत्री के प्रतिनिधि विनीत मिश्रा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक डीपीएस राठौर सहित सम्बन्धित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading