मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उoप्रo/प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कार्यालय खंड विकास अधिकारी भावलखेड़ा एवं थाना आर. सी. मिशन का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सभी पटलों का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पात्रों को शीघ्र लाभान्वित किया जाए। लाभार्थीपरक परियोजनाओं से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में कोई भी विलम्ब न हो, यह भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश प्रभारी मंत्री ने दिए।
थाना आरसी मिशन के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने महिला हेल्प डेस्क, सी.सी.टी.एन.एस., थाना प्रभारी कक्ष एवं अन्य पटलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओ से बेहतर व्यवहार किया जाए तथा उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाए। अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए उन्हें दंडित कराया जाए। उन्होंने ने कि शासन की मंशा है कि अपराधियों के भीतर कानून का भय व्याप्त हो और पीड़ित बिना किसी भय के थाने आकार अपनी शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने थाने में तैनात कार्मिकों से वार्ता का उन्हे जनता की बेहतर सेवा करने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान सुधीर जायसवाल एसपी सिटी, मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
