मुंबई से रेमंड्स कंपनी की टीम ने मारा छापा, तीन दुकानों पर नकली माल बरामद, ब्रांडेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक बेचने वालों पर भी हो चुकी है छापामार कार्यवाही | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

मुंबई से रेमंड्स कंपनी की टीम ने मारा छापा, तीन दुकानों पर नकली माल बरामद, ब्रांडेड कंपनी के नकली कॉस्मेटिक बेचने वालों पर भी हो चुकी है छापामार कार्यवाही | New India Times

जनपद में नकली रेमंड के नकली कपड़े बिकने की सूचना पर कंपनी के सलीम मोहम्मद खान, मोहम्मद आसिफ, राजेश गणपत मुंबई से शाहजहांपुर आकर पुलिस टीम के साथ थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित बच्चन क्लॉथ हाउस, जन्नत फैब्रिक्स, गुडविल फैब्रिक्स की दुकानों पर छापा मारा जहां से नकली रेमंड के कपड़े बरामद किए।

आपको बताते चलें कि अभी कुछ समय पूर्व चूड़ी वाली गली सहित अन्य दुकानों पर नकली ब्रांडेड कॉस्मेटिक बरामद किया गया था बड़े पैमाने पर, ऐसा लगता है कि जनपद ब्रांडेड कंपनियों के नकली बाजार के मामले में ब्रांडेड कंपनियों के निशाने पर है।

सुधीर जयसवाल एसपी सिटी ने बताया कि थाना सदर बाजार में रेमंड्स कंपनी के कानूनी सलाहकार सलीम मोहम्मद खान आए थे उन्होंने बताया कि लाल इमली चौराहा क्षेत्र में कई दुकानों पर नकली रेमंड का कपड़ा बेचा जा रहा है जिस पर थाना सदर बाजार पुलिस साथ में गई और उन्होंने तीन दुकानों पर छापा मारा जिसमें बच्चन क्लॉथ हाउस, जन्नत फैब्रिक्स, गुडविल फैब्रिक्स की दुकानों पर नकली रेमंड्स के कपड़े बरामद हुए जिस को सीज किया गया और कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

By nit