अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

इटवा(सिद्धार्थनगर)। स्थानीय विकास खंड के सभाभवन में गुरुवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान 2023 के तहत बैठक आयोजित कर बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
बैठक में दिमागी बुखार से रोकथाम के लिए बताया गया कि जेई का टीका 9 माह से 12 माह के बच्चों को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अंतर्गत जरूर लगवाएं। घरों के आसपास विशेष साफ सफाई रखें। नालियों को ढ़क कर रखें। खुला न छोड़े। जिससे मच्छर अधिक पैदा न हों। मच्छरों से बचने के लिए पूरी बांह का कमीज पहनें। साफ और ताजा जल पिएं। कुपोषित बच्चों को बचाने के लिए ध्यान रखें। खुले में शौच न करें। तबीयत खराब होने पर अपने निकट के सरकारी अस्पताल से इलाज कराएं।
बैठक में शपथ लिया गया कि हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि स्वच्छता का पालन करेंगे। घर और उसके बाहर साफ-सफाई रखेंगे। नालियों को ढक कर रखेंगे। गंदा पानी जमा नहीं होने देंगे। बुखार होने पर चिकित्सक से या सरकारी अस्पताल में इलाज कराएंगे। झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं पड़ेंगे। मच्छरदानी का प्रयोग करेंगे। सूअरबाड़े को आबादी से दूर रखेंगे। शौचालय का प्रयोग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी राजकुमार ने किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी शिवानंद तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीपीएम शिव शंकर प्रसाद वरुण सहित सचिव व ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।
