लालपुर निगोहां में लोक भारती व एलआईसी एच एफ एल के द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क कंस्ट्रक्शरन ट्रे‍निंग के दीक्षांत समारोह का हुआ सफल आयोजन | New India Times

सद्दाम हुसैन, लखनऊ (यूपी), NIT:

लालपुर निगोहां में लोक भारती व एलआईसी एच एफ एल के द्वारा चलाये जा रहे नि:शुल्क कंस्ट्रक्शरन ट्रे‍निंग के दीक्षांत समारोह का हुआ सफल आयोजन | New India Times

लखनऊ निगोहां के लालपुर स्कूल में LOK Bharti Education Society Delhi व LIC-HFL के माध्यमम से कंस्ट्रकशन ट्रेनिंग दी गई। कल उसी प्रशिक्षण के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में विमल कुमार मिश्र, पुलिस मित्र(SPO वा समाज सेवी) रहे। इस कार्यक्रम के लोक भारती सेंटर इंचार्ज अतुल विश्वकर्मा, मोनोलीजिर राहुल कुमार तथा अनुराग कुमार एवं समस्त स्टाेफ की मौजूदगी में सम्पiन्न हुआ। साथ ही कार्यक्रम का संचालन मुख्य अतिथि विमल कुमार मिश्र जी और समस्त लोक भारती की तरफ से सेंटर स्टॉप ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षित छात्रोंको LOK-BHARTI व LIC –HFL की तरफ से CERTIFICATE का वितरण किया गया। कार्यक्रम के माध्य्म से LIC HFL की TRAINING की गुणवत्तास और उससे मिलने वाले लाभ पर बच्चों से चर्चा भी की गई। छात्रों से ट्रेंनिंग व रोजगार के बाद विस्ताकर से बात हुई। छात्रों ने बताया कि उन्हें इस ट्रेनिंग के माध्य।म से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला और उसके बाद अच्छी कम्पनियों में रोजगार भी दिलाया गया और सभी प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग आगे भी चलती रहे जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम के मुख्यि अतिथी विमल कुमार मिश्र जी ने इस प्रोग्राम में भाग लिया और सफल होने पर उन्हों्ने अपने शब्दोंथ में LIC HFL और LOK BHARTI को इस तरह की नि:शुल्क ट्रेनिंग को लालपुर निगोहां में कराने के लिए धन्यवाद किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading