हिमांशु सक्सेना, ग्वालियर (मप्र), NIT:

गजवा ए हिंद के माडयूल को लेकर नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की एक टीम ने ग्वालियर में भी छापा मारा। यहां बहोड़ापुर क्षेत्र में एक संदिग्ध से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की गई। अभी तक की जानकारी के अनुसार बिहार में गजवा ए हिंद मॉड्यूल से जुड़े कुछ लोग पहले पकड़े गए थे। उनसे इंटरनेट व काल के जरिये ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के भी जुड़े होने की सूचना थी। जिसके तहत ग्वालियर भी टीम पहुंची और संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई।
एनआईए की टीम बुधवार शाम को ग्वालियर पहुंच गई थी। इसके बाद ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया। गुरुवार सुबह बहोड़ापुर थाने के फ़ोर्स के साथ टीम संदिग्ध युवक के घर पहुंची। यहां करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई। इसके बाद टीम रवाना हो गई। युवक की गिरफ़्तारी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एनआइए की टीम बुधवार को ग्वालियर आई थी, बिहार के किसी आपराधिक मामले के संबंध में बहोड़ापुर का युवक संदिग्ध था। उससे गुरुवार सुबह टीम पूछताछ करने पहुंची और करीब तीन घंटे तक पूछताछ कर लौट गई: अमित सांघी, एसएसपी, ग्वालियर
