एसटीएफ लखनऊ, एसओजी शाहजहांपुर ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 12 करोड़ की अफीम, 4 लाख 53 हजार कैश किया जब्त | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

एसटीएफ लखनऊ, एसओजी शाहजहांपुर ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 12 करोड़ की अफीम, 4 लाख 53 हजार कैश किया जब्त | New India Times

एसटीएफ लखनऊ टीम एवं एसओजी शाहजहांपुर टीम ने मक्खन लाल थाना संपूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी, संजय यादव थाना फरीदपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो अफीम ₹4 लाख 53 हज़ार नगद, दो स्कूटी बरामद की है।

एसटीएफ लखनऊ टीम, रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, प्रमोद कुमार शर्मा निरीक्षक प्रभारी थाना बंडा, उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, सुशील शर्मा, राजाराम पाल सिंह, प्रभात कुमार, उदयवीर सिंह आदि पुलिस टीम ने मक्खन लाल थाना संपूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी, संजय यादव थाना फरीदपुर जनपद बरेली को थाना बंडा क्षेत्र के भैस नदी के पुल के पास से किया गिरफ्तार इनके कब्जे से 12 किलो अफीम की बरामद,जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹12 करोड़ रुपए है, 4 लाख 53 हज़ार नगद जो मादक पदार्थ की बिक्री के, दो स्कूटी आदि बरामद की।

एस आनंद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ उत्तर प्रदेश एसओजी शाहजहांपुर टीमों ने दो मादक पदार्थ के तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके नाम मक्खन लाल थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी एवं संजय यादव थाना फरीदपुर जनपद बरेली है इनके कब्जे से 12 किलो अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹12 करोड़ रुपए है 4 लाख ₹53 हाजर जो पिछली बिक्री के हैं वह बरामद किए गए हैं दो स्कूटी बरामद की गई है छोटे गैस सिलेंडरों में नीचे से अफीम भरकर तस्करी की जा रही थी जो तथ्य प्रकाश में आए हैं उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

By nit