आई जी की टीम ने मंत्री गिरीश महाजन के निर्वाचन क्षेत्र से 60 लाख रुपए का गुटखा किया जब्त | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

आई जी की टीम ने मंत्री गिरीश महाजन के निर्वाचन क्षेत्र से 60 लाख रुपए का गुटखा किया जब्त | New India Times

जलगांव जिले में गुटखा, अफु, गांजा, सट्टा, मटका, पत्ते के क्लब, नकली शराब जैसे कई अवैध धंधे पुलिस के संरक्षण में चलाए जा रहे हैं, इन धंधों का करोड़ों रूपये का हफ़्ता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पहुंचाया जा रहा है। सदन में पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से द्वारा बजट सत्र के दौरान सरकार पर किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों के कारण जिले के दोनों मंत्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। खड़से के आरोपों के बाद सरकार की इज्जत बचाने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से आननफानन में कार्रवाईयां आरंभ कर दी गई है।

आई जी की टीम ने मंत्री गिरीश महाजन के निर्वाचन क्षेत्र से 60 लाख रुपए का गुटखा किया जब्त | New India Times

नासिक ज़ोन के आईजी बी जी शेखर द्वारा गठित टीम ने मंत्री गिरिश महाजन के गृह निर्वाचन क्षेत्र जामनेर से 60 लाख रुपए का गुटखा जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 328, 272, 273, 188, 103 तहत फौजदारी दर्ज कर शराफत अली, इमरान खान, गोलू, राजू भाटिया को गिरफ्तार किया है। FIR में बताया गया कि यह माल दिल्ली से मुंबई लाया जा रहा था लेकिन गुटखा यातायात का इस प्रकार का रूट किसी भी तर्क पर खरा नहीं उतरता यानी यह माल जरूर पाचोरा जा रहा होगा क्योंकि वहाँ कुछ गुटखा किंग है जो पहले से इस धंधे में लिप्त है। इससे पहले मुक्ताई नगर में स्थानीय पुलिस ने लगभग एक करोड़ रुपए का गुटखा पकड़ा। गुटखे पर गिर रही गाज के बाद इस पूरे मसले पर नजदीक से नजर रखने वाले जानकारों की ओर से LCB के दरोगा किरण कुमार बकाले के कथित प्रकरण की स्मृतियों पर प्रकाश डाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि बकाले का पूरा चैप्टर गुटखे के इर्द गिर्द घूम रहा था जिसे किसी और दिशा में मोड़ दिया गया। बकाले के प्रकरण की आज की घड़ी में गृह विभाग की ओर से बिना किसी दबाव के सघन जांच होनी चाहिए। सदन में खड़से ने सरंगल नामक जिस पुलिस अधिकारी पर गैरकानूनी तबादलों के लिए पांच करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया उसमें जलगांव के दो कर्मी शामिल हैं। इस मामले में जांच होगी या क्लीन चिट मिलेगी पता नहीं। NIT ने मई 2022 में गुटखा बिजनेस को लेकर कई न्यूज रिपोर्ट फ़्लैश की थी। आई जी स्तर पर आज जो कार्रवाईयां शुरू की गई हैं वह स्थानीय स्तर पर LCB की ओर से क्यों संचालित नहीं हो सकी? आखिर local crime branch (LCB) में चल क्या रहा है या फिर LCB को कोई खास व्यक्ति चला रहा है जो नहीं चाहता कि जिले के सभी तहसीलों में अवैध धंधे बंद हों। बजट सत्र के खत्म हो जाने के बाद इन कार्रवाईयों की गति प्रगति या फ़िर दुर्गती को देखना काफ़ी रोचक होगा।

आरोग्य शिविर का किया गया आयोजन

जामनेर शहर के श्रीलीला अस्पताल में एक आरोग्य जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन कराया गया है। अस्पताल के डीन डॉ उमाकांत पाटिल ने बताया कि 26 मार्च को आयोजित शिविर में मात्र 50 रुपए फीस देकर कोई भी मरीज नाम पंजीकरण करा सकता है। शिविर के लिए डॉ रोहन पाटील (लाक्रोस्कोपी कैंसर, जनरल सर्जन) की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। जांच के बाद कैंसर, पेट की बीमारियां, हर्निया, अपेंडिक्स, पाईल्स, भगंदर, हाइड्रोसिल, खतना, गैस्ट्रोस्कोपी समेत अन्य आवश्यक सर्जरी की व्यवस्था की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading