मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुन्नारदेव जनपद पंचायत मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत खापा स्वामी के भुतहा में मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई साथ ही ओले भी गिरे जिससे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है साथ ही साथ कई ऐसे किसान जिनकी गिनती उंगलियों में नहीं लगा जा सकती उनकी फसलें चौपट हो चुकी है साथ ही कई फसल सो गई हैं। मनीराम यदुवंशी किसान ने बताया कि फसल काट के खेत में रखी हुई है अगर धूप नहीं निकली तो बर्बाद हो जाएंगे क्योंकि गड्ढे में बनी हुई है उजड़ी हुई फसलें टुटे हुए सपना रोता हुआ किसान आला अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर जायजा लेना चाहिए और ओलावृष्टि से जो फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए जिससे कि किसान द्वारा दिन रात मेहनत करके अपने खेतों में मेहनत कर लगा था जिसका परिणाम झमाझम बारिश के चलते फसलों को नुकसान होना पाया।
