बुरहानपुर में रहमान फाउंडेशन के तत्वधान में 19 मार्च को होगा विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर में रहमान फाउंडेशन के तत्वधान में 19 मार्च को होगा विशेष मेडिकल कैंप का आयोजन | New India Times

भारत के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक इस्लामिक विद्वान एवं इस्लामिक स्कॉलर हज़रत मौलाना सज्जाद नोमानी नदवी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संचालित रहमान फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट की बुरहानपुर ईकाई के तत्वाधान में एक विशेष निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन रविवार दिनाक 19 मार्च 2023 को सुबह 10:00 से शाम 04:00 बजे तक स्थान शॉप नंबर दो चिश्ती खान की मस्जिद कंपलेक्स, बेरी मैदान को कानपुर में रेहमान फाउंडेशन नेरल मुंबई के ऑर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट डायरेक्टर जनाब ओसामा मोटर वाला, बुरहानपुर के एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा आई पी एस, थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर के थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी के मुख्य अतिथि में एवं हाजी एजाज खान, शाह परवेज़ सलामत, हाजी वाजिद इक़बाल, फहीम हाशमी, आसिफ खान रस्सी वाला, आरिफ बागवान, मनोज अगनानी, एडवोकेट शाकिर साहब, नफीस मंशा ख़ान, नूरुद्दीन क़ाज़ी,ताहिर नक्काश, नौमान खान के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया गया है, जिसमें सुगर और बीपी के मरीजों की जांच डॉ राजेंद्र सिंघाल द्वारा की जाएगी और जरूरतमंद पेशेंट को आयोजक संस्था रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर की ओर से फ्री दवा दी जाएगी। इस अवसर पर एक मेडिकल सेंटर का भी उद्घाटन भी संपन्न होगा, जिसमें मरीजों को लगने वाले जरूरी सामान जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, मेडिकल बेड, वॉटर बेड, एयर बेड, नेबुलाइजर इत्यादि जरूरतमंद पेशेंट के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आयोजक संस्थान के पदाधिकारियों ने नगर की जनता से अपील की है कि इस कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाएं।

By nit