नशा मुक्ति के लिए अयोध्या से साईकिल यात्रा, रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नशा मुक्ति के लिए अयोध्या से साईकिल यात्रा, रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत | New India Times

नशा मुक्ति एवं पर्यावरण को सहेजने के लिए अयोध्या से शुरु हुई साइकिल यात्रा मेघनगर पहुंची यहां पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हितेश खतेड़िया, मयंक राका, आगामी अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती चंदनबाला शर्मा, सचिव माया शर्मा, भरत भाई मिस्त्री, मांगीलाल नायक, गायत्री परिवार से भेरू सिंह चौहान, श्रीमती गुणवंता श्रीवास्तव, सुशीला चौहान, मंजुला शर्मा, कलावती पंचाल, आदी उपस्थित थे अखिल विश्व गायत्री परिवार के दिनकर दास एवं ज्वाला सिंह चौहान, ने बताया कि यह यात्रा 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस यात्रा को करीबन 2 वर्ष का समय लगेगा।

नशा मुक्ति के लिए अयोध्या से साईकिल यात्रा, रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों ने किया जोरदार स्वागत | New India Times

दिनकर दास ने बताया कि हम स्कूलों विद्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे साथ ही पर्यावरण को सहेजने के लिए विनती की जाएगी हम रोटरी क्लब सागर के डॉक्टर दीपक के माध्यम से रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ वार्तालाप करने के बाद हमारी यात्रा आसान हो रही है क्योंकि हमारा जलपान रोटरी क्लब लायंस क्लब गायत्री परिवार आदि संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से यह यात्रा निरंतर जारी है हमारा आज ठहराव मेघनगर में हुआ यहां पर रोटरी क्लब के तमाम सदस्यों ने हमारा स्वागत कर जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की समाजसेवी संस्थाओं की वजह से हमारी यात्रा सफल होगी।

By nit