रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नशा मुक्ति एवं पर्यावरण को सहेजने के लिए अयोध्या से शुरु हुई साइकिल यात्रा मेघनगर पहुंची यहां पर रोटरी क्लब अपना मेघनगर के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर हितेश खतेड़िया, मयंक राका, आगामी अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती चंदनबाला शर्मा, सचिव माया शर्मा, भरत भाई मिस्त्री, मांगीलाल नायक, गायत्री परिवार से भेरू सिंह चौहान, श्रीमती गुणवंता श्रीवास्तव, सुशीला चौहान, मंजुला शर्मा, कलावती पंचाल, आदी उपस्थित थे अखिल विश्व गायत्री परिवार के दिनकर दास एवं ज्वाला सिंह चौहान, ने बताया कि यह यात्रा 15 हजार किलोमीटर का सफर तय करेंगी। इस यात्रा को करीबन 2 वर्ष का समय लगेगा।

दिनकर दास ने बताया कि हम स्कूलों विद्यालयों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगे साथ ही पर्यावरण को सहेजने के लिए विनती की जाएगी हम रोटरी क्लब सागर के डॉक्टर दीपक के माध्यम से रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ वार्तालाप करने के बाद हमारी यात्रा आसान हो रही है क्योंकि हमारा जलपान रोटरी क्लब लायंस क्लब गायत्री परिवार आदि संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से यह यात्रा निरंतर जारी है हमारा आज ठहराव मेघनगर में हुआ यहां पर रोटरी क्लब के तमाम सदस्यों ने हमारा स्वागत कर जलपान एवं भोजन की व्यवस्था की समाजसेवी संस्थाओं की वजह से हमारी यात्रा सफल होगी।
