पति-पत्नी का हो गया दूसरा विवाह फिर भी पुरानी पत्नी से पति का संबंध, मामला पहुंचा परामर्श केंद्र | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

पति-पत्नी का हो गया दूसरा विवाह फिर भी पुरानी पत्नी से पति का संबंध, मामला पहुंचा परामर्श केंद्र | New India Times

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र जुन्नारदेव की साप्ताहिक बैठक में मिली जानकारी के मुताबिक 4 प्रकरण दर्ज किए गए पति पत्नी के बीच 10 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह संपन्न हुआ था इस बीच उनके 2 बेटी और एक बेटा संतान हैं। पत्नी के अनुसार उसके पति द्वारा पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है परेशान होकर मायके में रहने लगी है परामर्श केंद्र में पति को बुलाकर समझाइश दी गई पति-पत्नी दोनों को साथ में रहने के लिए समझाइश दी गई। दूसरे मामले में पति पत्नी दोनों की पूर्व में विवाह हो चुका था पत्नी द्वारा बताया गया कि पति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और अपनी पूर्व पत्नी के साथ संबंध बने हुए हैं पूर्व पति से हुई 13 वर्षीय बेटी असुरक्षा महसूस करती है। दोनों को समझाइश प्रदान की गई विचार विमर्श के लिए समय प्रदान किया। अन्य प्रकरण में भी सद्भाव पूरक जीवन निर्वाह करने के लिए समझाइश देकर आगामी समय का समय दिया गया। इस बैठक में एसडीओपी के क्या बस्ती के मार्गदर्शन में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा प्रीति श्रीवास्तव द्वारा मामलों के निपटारे किए गए।

By nit