जुआ की महफिल पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी हुए फरार, चार मोटरसाइकिल बरामद | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जुआ की महफिल पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपी हुए फरार, चार मोटरसाइकिल बरामद | New India Times

नवेगांव पुलिस को गश्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम मण्डला जंगल की ओर जुआ फड लगाकर ताश पत्तो पर हारजीत का खेल चल रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने धेराबंदी की लेकिन जुआरी जंगल में रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने जुआ फड से 1100 रू नकदी 52 ताश पत्ते, एक एलईडी टार्च, तिरपाल और 04 बाइक बरामद कर पुलिस कस्टडी में ली और अज्ञात जुआरियों के खिलाफ अपराध कमाक 45/23 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है। जप्त मोटरसाइकिल MP48MC5012, MP28NE5982,
MP48MG0355, MP48MX3194 उक्त तीन दुपहिया बैतूल व एक छिन्दवाड़ा जिले के आरटीओ में रजिस्टर्ड है। इस कार्यवाही में पुलिस थाना प्रभारी टीम की मुख्य भूमिका रही। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।

By nit