यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

नीट इंजीनियरिंग जेईई और 12 वीं तक की पढ़ाई के लिए अग्रणी संस्थान मैट्रिक्स एकेडमी सीकर की ओर से धौलपुर दारा पैलेस में मैट्रिक्स ओलंपियार्ड प्रतिभा सम्मान प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति निशांत चौधरी एसडीएम जोगेंद्र गुर्जर आबकारी अधिकारी मुकेश गुर्जर विपणन अधिकारी रोहित गुर्जर मानपुर अधिशाषी अभियंता रूपसिंह गुर्जर मनोज पोसवाल कांग्रेस नेत्री एवं समाज सेविका शालिनी शर्मा उपस्थित रहे। एजुकेशन ग्रुप ऑफ मैट्रिक्स की ओर से विष्णु पारीक ने बताया कि संस्थान की ओर से प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य मैट्रिक्स ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें धौलपुर जिले की कक्षा 12 तक पढ़ने वाली विशेष प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । उन्होंने बताया कि मैट्रिक्स ओलंपियाड में प्रतिभागी रहकर विशेष योग्यता वाली जिले की 930 प्रतिभाओं को नकद प्राइस अवार्ड किट स्मृति चिन्ह् प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया । मैट्रिक्स मैनेजमेंट कोर मेम्बर विष्णु पारिक ने विद्यार्थियों के करियर में भविष्य की योजना के बारे में प्रेरित किया और आगामी समय में भविष्य को कैसे सुंदर बनाया जाए इसके बारे में विचार व्यक्त किए । इस कार्यक्रम में एसडीएम जोगेंद्र गुर्जर ने बच्चों को निरंतर मेहनत करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर आशीर्वाद दिया इस अवसर पर भारी संख्या में ओलंपियाड में विजेता रहे छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक गण भी मौजूद रहे। जिनको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संस्थान के प्रतिनिधियों के द्वारा मोमॅटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में अहम भूमिका संस्थान के राजेंद्र सुधार, महेंद्र महला, सुभाष चंद्र मील, ताराचंद चाहर, प्रदीप मोगा, पुलकित जाखड़, साजिद गौरी, अमित कुल्हरी मोजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.