धूमधाम से मनाया गया हज़रत अली अलैहिस्सलाम का जन्म दिवस | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

धूमधाम से मनाया गया हज़रत अली अलैहिस्सलाम का जन्म दिवस | New India Times

हज़रत अली अलैहिस्सलाम का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। हजरत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस 13 रजब के अवसर पर मकबरा मजहर अली कोटला पुराना शहर में महफिल मकासिद आयोजित किया गया। इस अवसर पर शमशाद भाई चांद कुरेशी एडवोकेट माहिर हसन रिजवी जमीन धौलपुरी सगीर जाफरी जमीर शेरवानी इमरान मौलाई जावेद अली नक्वी कुमेल अब्बास फैज जाफरी नवीन धौलपुरी गोपाल माहौर रईस जख्मी ने अपने कलाम पेश किए। महफिले में मौलाना हसन कादरी ने तकरीर करते हुए हजरत अली के जीवन पर प्रकाश डाला। निजामत कामिल कादरी ने की। खुसूसी मेहमान अजमेरी उस्मानी सदर हज कमेटी रहे। सदारत जमील धौलपुरी ने की। इस प्रोग्राम के कन्वीनर मुजफ्फर अली मुशर्रफ, ई प्रोग्राम के संयोजक ताजी हसन रिजवी, ज्वाइंट सेक्रेट्री वसीम मेहंदी नायब सदर चांद मुन्ना रिजवी। शिया वक्फ कमेटी सदर मोहम्मद सगीर जाफरी सरपरस्त एडवोकेट माहिर हसन रिजवी मोहम्मद रहीस फारुकी शहजाद। जाकिर हुसैन बंगाली भाई सदस्य शिया वक्फ कमेटी मुजाहिद नकवी ने शिरकत की। शिया वक्फ कमेटी के कैशियर ताजिम हसन रिजवी ने शिरकत की।

इस अवसर पर सगीर जाफरी ने अपना कलाम आ गए हैं अली मेरे मोला अली साधना है फिजा खिल गई हर कली आप ही सिर्फ काबे में पैदा हुए आप ही ने तो अजगर के टुकड़े किए आप ही तो है वलियों के मोला वर्ली हसन रिजवी ने यारब मिटा दे आज की जालिम हुकूमत है हमको इमामे वक्त की सरकार चाहिए मुजफ्फर अली मुशर्रफ ने जो पंजतन का गुलाम है तो आग उस पर हराम है यह करम है मेरे करीम का के अली हमारा इमाम है फैज जाफरी ने मेरे अली का जमाने में बोलबाला है फलक पर जिक्र कुरान से हवाला है जावेद अली नकवी ने 13 रजब को काबा में आना अली तेरा सबकी जुबां पर है यह फसाना आली तेरा समीर कुमार अब्बास ने हैदर के आशिकों ने महफिल सजा सजा के जालिम को मार डाला नारा लगा लगा के नवीन धौलपुरी ने रहमतों का दरिया बहा दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading