फिट धुलिया हिट धुलिया थीम के साथ मैराथन प्रतियोगिता 2023 सीजन 1 का हुआ सफल आयोजन. युवा नशे से दूर रहें, हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं: गिरीश महाजन | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

फिट धुलिया हिट धुलिया थीम के साथ मैराथन प्रतियोगिता 2023 सीजन 1 का हुआ सफल आयोजन. युवा नशे से दूर रहें, हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं: गिरीश महाजन | New India Times

महानगर में पहली बार ज़िला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में फिट धुलिया हिट धुलिया थीम के साथ मैराथन प्रतियोगिता 2023 सीजन 1 का आयोजन किया गया। इस मैराथन को जो 50 नागरिकों का समर्थन प्राप्त हुआ सुबह से ही कवायत मैदान पर बड़ी संख्या में छोटे बड़े बुजुर्ग बड़ी संख्या में मौजूद हुए। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। इस मौके का फायदा उठाकर मंत्री महाजन ने भी जमकर उनके लग कर खिलाड़ियों को उत्साहित किया।

रविवार को इस मैराथन को संबोधित करते हुए जिला पालक मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज राज्य मंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण गिरीश महाजन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। देश का युवा स्वस्थ है तो देश मजबूत है। इसलिए हर युवा को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करने की आवश्यकता है। पुलिस बल, कलेक्टर कार्यालय, जिला परिषद प्रशासन, नगर निगम एवं जिला खेल अधिकारी कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित मैराथन की पहल सराहनीय एवं अनुकरणीय है।

पुलिस कवायद मैदान पर पालक मंत्री महाजन ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मैराथन दौड़ में ज़िला अधिकारी से लेकर सभी अधिकारियों और नेताओं ने हिट धुलिया फ़ीट धुलिया के लिए दौड़ लगाई।

मंत्री महाजन का डांस वीडियो वायरल

फिट धुलिया हिट धुलिया थीम के साथ मैराथन प्रतियोगिता 2023 सीजन 1 का हुआ सफल आयोजन. युवा नशे से दूर रहें, हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं: गिरीश महाजन | New India Times

इस दौरान प्रतिभागियों को उत्साहित करने ग्राम विकास तथा पलक मंत्री गिरीश महाजन ने मस्ती भरे माहौल में जमकर संगीत की धुन पर ठुमके लगाए उनके द्वारा किए गया नृत्य
सब का ध्यान आकर्षित कर रहा था। युवाओं ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके चलते दिनभर महाजन के नृत्य की चर्चा जिले पर में सुनाई दी।

पालक मंत्री श्री. महाजन ने कहा कि दैनिक जीवन में व्यायाम महत्वपूर्ण है और नियमित व्यायाम न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि स्वास्थ्य को भी स्वस्थ रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम नया भारत बनाना चाहते हैं, इसके लिए युवाओं को नशे से दूर रहना जरूरी है।

फिट धुलिया हिट धुलिया थीम के साथ मैराथन प्रतियोगिता 2023 सीजन 1 का हुआ सफल आयोजन. युवा नशे से दूर रहें, हम नए भारत का निर्माण कर रहे हैं: गिरीश महाजन | New India Times

इस प्रतियोगिता में चार भागों में 21 किमी फुल मैराथन, 10 किमी हाफ मैराथन, 5 किमी ड्रीम रन और 3 किमी फैमिली रन का आयोजन किया गया।

पुलिस ड्रिल मैदान में सुबह पांच बजे से ही इस मैराथन प्रतियोगिता के लिए नागरिकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, जिसमें युवाओं, युवतियों, महिलाओं, गृहणियों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पुलिस ग्राउंड से शुरू हुई मैराथन प्रतियोगिता का रूट छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा, आगरा रोड, पांच कंदील, कराची वाला खुंट, गांधी प्रतिमा, नेहरू चौक, दत्त मंदिर चौक, स्टेडियम व पुलिस ड्रिल ग्राउंड से पुन: मेहरगांव तक था।

इस मैराथन प्रतियोगिता में जलगांव, नासिक, नंदुरबार, नगर, अमरावती, मुंबई आदि जिलों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading