राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज 646 की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जयंती समारोह में देवरी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अनेकों टोलियां विशाल शोभायात्रा में शामिल हुईं। रवि नगर अंबेडकर वार्ड पृथ्वी वार्ड कौशल किशोर वार्ड बड़ी शिलारी से झांकियां रैली में सम्मिलित हुई जोकि मुख्य बस स्टैंड पर एकत्रित होकर विशाल चल समारोह में परिवर्तित हो गया। विशाल शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भाजपा जिला किसान मोर्चा के महामंत्री संदीप जैन ने अपने निवास पर संत महाराज जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर शोभा यात्रा में चल रही संगत का फूल वर्षा कर स्वागत किया। पत्रकार नितिन ठाकुर के द्वारा चल समारोह में सम्मिलित सभी साथियों को पानी पीने की व्यवस्था की गई। झुनकु पुल पर पूर्व विधायक भानु राणा अलकेश जैन मयंक चौरसिया के द्वारा संत रविदास महाराज की पूजा कर शोभायात्रा में चल रहे साथियों के ऊपर फूल बरसा कर स्वागत किया गया उसके बाद कचहरी तिराहा स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथि गणों एवं चल समारोह में सम्मिलित गुरु अनुयायियों ने बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं बाबा साहब अमर रहे जय घोष लगाए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप संत रविदास जी के मंदिर मैं उपस्थित संत जन अतिथि गण एबं गुरु अनुयाइयों ने एक साथ सम्मिलित होकर महाराज जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया एवं रविदास शक्ति अमर रहे के नारे लगाए जयंती समारोह की तैयारियां पिछले 15 दिनों से चल रही थी कार्यक्रम की तैयारियों में मुख्य भूमिका भीम आर्मी के कार्यकर्ता देवरी जाटव समाज अहिरवार समाज एवं समस्त गुरुओं ने कार्यक्रम की तैयारियों में अपना विशेष योगदान दिया शोभायात्रा में बड़ी संख्या में नारी शक्ति छोटे-छोटे बच्चे देवरी विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सतगुरु रविदास महाराज के अनुयाइ सम्मिलित रहे इस दौरान पूर्व विधायक भानु राणा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनिल ढिमोले मोनू मिश्रा अनंतराम रजक आनन्द दीक्षित सुनील कवीरपंथी जनपद सदस्य वीरेंद्र लोधी बिछुआ सरपंच श्याम सुंदर परिहार रामचरण परिहार भीम आर्मी के अध्यक्ष शिवा अहिरवार महेंद्र जाटव रुपेश जाटव हरि गोविंद राजा राहुल पूरन मौर्य अहिरवार समाज से पूर्व पार्षद प्रकाश अहिरवार खेमचंद अहिरवार रवि नगर से धनीराम अहिरवार अज्जुडी बाबा बीना से संत रविदास संत तुलसीराम बाबाजी गौरझामर से उमेश राजा राहुल डोभी से प्रमोद अच्छेलाल पटना से भूपेंद्र द्वारका बीना से मुकेश रिततु झुनकु वार्ड से रमेश जाटव महेंद्र जाटव राजकुमार जाटव जितेंद्र जाटव वीरू जाटव गुलाब जाटव बड़ी शिलारी से महेंद्र जाटव राजेश जाटव महिलाओं में सुनीता जाटव कल्पना गोवँशी खेमा रामकल कौशल्या कल्लो बाई सरोज आरती पृथ्वी वार्ड से हरिशंकर जाटव संतोष जाटव गोविंद जाटव चंद्रेश जाटव महेश जाटव अंबेडकर वार्ड से मदन विनोद प्रवेश भोला कौशल किशोर वार्ड से खेमचंद अहिरवार जितेंद्र अहिरवार रामफल तारा सहित हजारों की संख्या में सतगुरु रविदास महाराज के अनुयाई सम्मिलित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.