संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को नशे की लत से दूर रहने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी भवरपुरा श्री बलवीर मावई द्वारा आज दिनांक 14.11.2022 को माध्यमिक विद्यालय ग्राम दबका और अमरगढ़ में पहुंचकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीडों के साथ मिलकर बाल दिवस मनाया गया और नशे के दुष्प्रभावों एवं यातायात नियमों एवं पोस्को एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। आज बाल दिवस के अवसर पर थाना प्रभारी बलबीर सिंह मावई ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उन्हे सही शिक्षा और स्वास्थ्य मिले। कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ के साथ लगभग 50 छात्र-छात्राएं और सैकड़ों ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.