संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के समाज सेवा प्रभाग द्वारा मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला संगठन द्वारा महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला संगठन की अध्यक्ष सुशीला सोनी, सचिव मंजू सोनी, कोषाध्यक्ष अंजू सोनी, उपकोषाध्यक्ष शिप्रा सोनी, उपाध्यक्ष ममता सोनी, उपसचिव श्रुति सोनी, प्रचार मंत्री अल्पना सोनी, ब्रह्माकुमारीज़ लश्कर ग्वालियर की मुख्य इंचार्ज ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी और ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुवात में स्वर्ण कार महिला संगठन की बहनों का स्वागत दुपट्टा ओढाकर एवं तिलक लगा कर किया गया।
तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी ने सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आज सभी लोग एक दूसरे से सम्मान की या सहयोग की अपेक्षा रखते हैं परन्तु हम सभी का उद्देश्य सबका सहयोग करना होना चाहिए तो हमें भी स्वतः सम्मान और सहयोग मिलेगा। सभी लोग प्रेम, शांति, सुख को बाहर ढूंढते हैं लेकिन यह हमारे मूल गुण और स्वधर्म है बस ज़रूरत है उसे पहचान कर जीवन में अनुभव करने की।
अगर हर एक व्यक्ति यह याद रखे कि मेरा जन्म ही सबको सुख देने के लिए हुआ है, मुझे अपने मन, वचन और कर्म से सबका कल्याण करना है तो आज से यह पक्का करें कि हम सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा की संतान हैं, जैसे वह कल्याणकारी है वैसे हमें भी स्वयं के साथ – साथ सभी के प्रति कल्याण का भाव शुभ भाव रखना चाहिए।
स्वर्णकार महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सोनी ने अपना अनुभव सभी के समक्ष रखते हुए बताया कि हम सभी के जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान होना अति आवश्यक है और मैं यहाँ उपस्थित सभी को यह कहना चाहूंगी कि अपने जीवन में से कुछ समय निकाल कर ब्रह्माकुमारी संस्था में आकर आध्यात्मिक शिक्षा लें और मैडिटेशन सीखें जिस तरह मैं अपने जीवन में परिवर्तन का अनुभव कर रही हूं वैसे आप भी अपने जीवन को सुखमय बना सकते हैं।
श्रुति सोनी ने बताया कि आज इस संस्था में आकर मुझे बहुत ही अच्छा अनुभव हो रहा है और एक बात जो मुझे यहाँ सीखने को मिली वह है कि जीवन में खुश रहने का साधन है संतुष्टता, हर कार्य से संतुष्ट, हर परिस्थिति में संतुष्ट तो जीवन में कोई भी परेशानी आ नहीं सकती।
तत्पश्चात मेढ़ क्षत्रिय स्वर्ण कार महिला संगठन की सभी बहनों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का कुशल संचालन और आभार ब्रह्माकुमार प्रहलाद भाई जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बहनों के द्वारा सुंदर रंगोली भी बनाई गई।
कार्यक्रम में बी.के.लक्ष्मी, खुशबू, रोशनी, सुरभि, सौरभ, संजय सहित अनेकानेक लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.