रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप), NIT:

शासन के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2022 को म.प्र. के स्थापना दिवस के अवसर 01 नवम्बर से 07 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे जिसके तहत 04 नवम्बर 2022 को प्रदेशव्यापी एवं रोजगार दिवस कार्यक्रम के साथ ‘एक जिला एक उत्पाद‘ को प्रमुखता प्रदान करते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाइव प्रसारण धार जिले के पिथमपुर से प्रारंभ किया।
झाबुआ में जिला स्तरीय कार्यक्रम में श्रीमती रजनी सिंह कलेक्टर एवं शांतीलाल बिलवाल पूर्व विधायक, सोमसिंह सोलंकी महामंत्री, बहादूर हटिला जिला पंचायत सदस्य, हरू भुरिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में प्रतिनिधि के मुख्य आतिथ्य में कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ में लगभग 250 हितग्राहियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मॉं सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उक्त कार्यक्रम अंतर्गत ‘एक जिला एक उत्पाद‘ एवं एवरनेस बैंकर्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
रोजगार दिवस कार्यकम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, स्वयं सहायता समूह योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना संत रविदास योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर योजना, भगवान बीरसा मुण्डा योजना, टन्टया मामा आर्थिक कल्याण योजना, आदि।
सभी योजनाओं के 2699 प्रकरणों में राशि रूपये 5438.76 लाख की स्वीकृति एवं 2251 प्रकरणों में राषि रू. 4962.64 लाख का ऋण वितरण किया गया एवं आयोजन में सांकेतिक रूप से कुल 09 प्रकरणों में 57.50 लाख के डेमोचेक तथा कुल 28 प्रकरणों में राशि रू. 209.60 लाख के स्वीकृत पत्रक हितग्राहयों को बॉटे गए तथा भगवान बिरसा मुण्डा योजना अंतर्गत आवेदक श्री कुलदीप परमार को बोलेरो वाहन प्रदाय किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह, अपर कलेक्टर, एस.एस.मुझाल्दा, विरेन्द्रसिंह इस्क्या महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, झाबुआ विल्सन डावर पशु चिकित्सा विभाग झाबुआ, नगिन रावत कृषि विभाग झाबुआ, तोमर कृषि वैज्ञानिक झाबुआ, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, क्षैत्रीय प्रबंधक, म.प्र. ग्रामीण बैंक, उपसंचालक, उद्यानिकी विभाग झाबुआ, परियोजना अधिकार, एनआरएलएम एवं शहरी विकास विभाग, जिला अत्यांवसायी तथा आदिवासी वित्त एवं विकास निगम व अन्य समस्त बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक तथा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दोहरे द्वारा किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.