संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन श्री डी. श्रीनिवास वर्मा, भापुसे एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे की उपस्थिति में कल दिनांक 20.10.2022 को पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित सामुदायिक भवन में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के सहयोग से दो दिवसीय सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अति0 पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन द्वारा मेदांता हॉस्पिटल से आये डॉक्टर व स्टॉफ का स्वागत किया गया। स्वास्थ्य शिविर में मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के श्रेष्ठ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के दौरान ई.सी.जी. भी की गई तथा शिविर में आये सभी लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया जाकर दवाईयाँ वितरित की गई। इस अवसर पर आईजी ग्वालियर ने कहा कि इस प्रकार के मेडीकल कैम्प के आयोजन से समय रहते हमारे पुलिस परिवार के लोग गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही उन्हे प्राथमिक स्तर पर ही बीमारी की जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह समय रहते उपचार लेकर स्वस्थ्य रह सकते हैं। शिविर में एसपी ग्वालियर ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वस्थ्य शिविरों का आयोजन होता रहे साथ ही स्वास्थ्य शिविर में जिन पुलिसकर्मी को जांच के दौरान कोई गंभीर बीमारी होना पता चलता है तो विभाग द्वारा उसके बेहतर इलाज हेतु हरसंभव मदद की जाएगी। आज दिनांक 21.10.2022 को उक्त दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया के द्वारा श्री रणजीत सिंह रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन ग्वालियर की उपस्थिति में समापन किया गया।
इस शिविर में पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में हृदय से संबंधित बीमारी हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे। इसमें पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर, शुगर से संबंधित जांच, ईसीजी, पीएफटी, हड्डियों में कैल्शियम की कमी की जांच भी की गई। उक्त स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व उनके परिवारजनों द्वारा जॉच करवाई जाकर स्वास्थ्य परामर्श लिया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में डॉ.केशव खेड़ा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ.राहुल यादव (आर्थोपेडिक), डॉ. विकास अग्रवाल(बाल रोड विशेषज्ञ), डॉ. वीना प्रधान(स्त्री रोग विशेषज्ञ) द्वारा स्वास्थ्य जाँच कर परामर्श दिया गया एवं मैनेजर दिलीप शर्मा मेदांता हॉस्पीटल द्वारा शिविर आयोजन मेें सहयोग किया गया।
मेदांता हॉस्पिटल के द्वारा पुलिस लाइन ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य कैंप में 440 मरीजों ने परीक्षण कराया, जिसमें 70 लोगों की ईसीजी् की गई, 440 लोगों का बीपी और शुगर का परीक्षण किया गया। 150 लोगों का बीएमडी टेस्ट किया गया, जिसमें कैल्शियम की कमी पाई गई। हृदय रोग के लगभग 150 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें लगभग 50 लोगों की हृदय की स्थिति ठीक नहीं थी उनको उचित इलाज दिया गया। इसके अलावा हड्डियों से संबंधित बीमारी के लगभग 100 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 30 की स्थिति ठीक नहीं थी 50 लोगों में कैल्शियम की कमी पाई गई। स्वास्थ्य शिविर में काफी संख्या में पुलिस और पुलिस के परिवार के लोग उपस्थित रहे, लोगों ने उत्साहित होकर परीक्षण कराया और सभी को उचित मार्गदर्शन दिया गया।
उक्त स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री जयराज कुबेर, श्री विजय भदौरिया, डीएसपी लाईन, श्री नरेश बाबू अन्नौटिया, डीएसपी, यातायात, श्री रणजीत सिंह रक्षित निरीक्षक, पुलिस लाईन ग्वालियर, सूबेदार रूमा नाज, अजय प्रताप सिंह राजावत, स्मृतिलता दौहरे के अलावा ग्वालियर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.