मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत बिदराई के ग्राम कठौतिया बूटी में नाली निर्माण को लेकर बड़ी रकम के घोटाले का मामला सामने आया है जिसमें 385763 के बड़ी रकम निकालकर के सचिव अशोक यदुवंशी एवं पूर्व सरपंच कमला धुर्वे पर गबन करने का आरोप लगाया गया था. रकम निकालने के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया और 10 माह पूर्व राशि पंचायत के खाते से आहरण कर ली गई। पूर्व जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी के ग्राम में एक बड़ा घोटाला होना प्रश्न खड़ा करता है। सचिव की लापरवाही जगजाहिर है, पूर्व में भी निर्माण कार्य की लापरवाही के चलते दो बार निलंबित हो चुके हैं वहीं पर ग्राम पंचायत बिंदरई के ग्राम कठौतिया बूटी के पंच एवं आम जनता का आरोप है कि बिना निर्माण कार्य के राशि आहरण करना सचिव सरपंच पर प्रश्न खड़ा करता है।

पूर्व जनपद सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू नंदवंशी के ग्राम कठौतिया बूटी में एक बड़ा घोटाला होना यह प्रश्न खड़ा करता है कि क्या इनका भी हाथ इस घोटाले में है।वहीं पर ग्राम पंचायत बिंदरई मैं निर्माण कार्य आंगनवाड़ी भवन अधूरे पड़े हुए हैं जबकि उनकी भी राशि का पूरा आहरण कर चुके हैं पंचायत के सचिव एवं सरपंच की बड़ी लापरवाही क्या इसकी भी जांच नहीं होनी चाहिए वहीं पर ग्राम पंचायत बिदंरई के ग्राम में मोक्षधाम निर्माण किया गया। सिर्फ कागजों में मोक्षधाम देखने को नहीं मिलेगा आखिर मोक्षधाम गया कहां वहीं पर ग्राम कठौतिया बूटी में 100 मीटर सीसी सड़क का भुगतान कर लिया गया लेकिन 100 मीटर सीसी रोड कहां बनाया इसका भी कुछ पता नहीं है सचिव अशोक यदुवंशी एवं सरपंच की मिलीभगत से पंच का मानदेय 2014-15से लेकर 2022 तक पंचायत की खाता से आहरण कर लिया गया। पंच लोगों को मानदेय राशि आज दिनांक तक पूर्व पंच लोगों को नहीं दी गई। ग्राम कठौतिया के निवासी पूर्व ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष नवेगांव रामनाथ यदुवंशी, वर्तमान उप सरपंच जगदीश नंदवंशी, पंच कलीराम यदुवंशी, पंच उमेश धुर्वे, बुददु उइके, अनिल यदुवंशी, दशरथ यदुवंशी, यशवंत नंदवंशी, चिंगु उइके, रामा यदुवंशी, सहित ग्राम के सभी लोगों का आरोप है कि भारी भ्रष्टाचार की उचित जांच कर भ्रष्ट सचिव एवं सरपंच पर उचित कार्यवाही करने की मांग जिला अध्यक्ष से की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.