सरमथुरा पुलिस एवं आरटीओ टीम ने नाकाबंदी कर 32 चालान काट वसूला 23000 रुपये जुर्माना | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

सरमथुरा पुलिस एवं आरटीओ टीम ने नाकाबंदी कर 32 चालान काट वसूला 23000 रुपये जुर्माना | New India Times

सरमथुरा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देशन व बचनसिह मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर व राजेश कुमार चौधरी आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त समरथुरा के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों की पालना कराए जाने बाबत वाहन चेकिंग चलाये जा रहे अभियान के तहत धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों की पालना कराए जाने बाबत वाहन चेकिंग व नाकाबंदी अभियान चलाया. अभियान के दौरान सरमथुरा थाना पुलिस ने खरैर नदी पर आरटीओ इंस्पेक्टर अविनाश चौहान जी के साथ संयुक्त रूप से नाकाबंदी एवं चेकिंग अभियान चलाया. सरमथुरा थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा एवं परिवहन निरीक्षक अविनाश चौहान के संयुक्त नेतृत्व वाली थाना सरमथुरा पुलिस टीम व परिवहन टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए खरैर नदी पुलिया के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा बिना हैलमेट पहने 05 दुपहिया वाहन चालकों के चालान कर 5000/- रुपये प्रशमन राशि व बिना शीट बैल्ट के वाहन चलाने पर 07 चौपहिया वाहन चालकों के चालान कर 7000/- रुपये प्रशमन राशि तथा 03 कार्यवाही अन्य एमवी एक्ट में की जाकर जुर्माना राशि 300 रुपये वसूल किया तथा आरटीओ द्वारा बिना हैलमेट पहने 07 दुपहिया वाहन चालकों के चालान कर 7000/- रुपये प्रशमन राशि व बिना शीट बैल्ट के वाहन चलाने पर 03 चौपहिया वाहन चालकों के चालान कर 3000/- रुपये प्रशमन राशि तथा 07 कार्यवाही अन्य एमवी एक्ट में की जाकर जुर्माना राशि 700 रुपये बसूल किये । इस प्रकार एमवी एक्ट के तहत कुल 32 चालान कर कुल 23000/- रुपये प्रशमन राशि बसूल की इसी दौरान पुलिस के साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस मित्रों द्वारा भी वाहन चालकों सवारियों व वहां से गुजरने वाले आम नागरिकों को समझाईस की गई कि यातायात के नियमों की पालना करें ताकि आपका अमूल्य जीवन बचाया जा सके व सडक पर होने वाली दुर्घटनाओं में किसी की जान नही जाये एवं सडक दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सके भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा इस दौरान थानाधिकारी देवेन्द्र शर्मा परिवहन निरीक्षक अविनाश चौहान हैड कॉन्सटेवल प्रीतम सिंह कॉन्सटेवल जसवन्त सिंह वासुदेव शर्मा सहित पुलिस जाप्त व पुलिस मित्र मौजूद रहे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading