पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर के ख्वाजा नगर में जलभराव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई थी जिससे वहाँ की जनता अक्सर परेशान रहती थी। क्षेत्रीय पार्षद माटू यादव और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कल 78 लाख रूपये की लागत से नूरगंज से ख्वाजा नगर से गायत्री नगर तक बनने बाले नाले का भूमि पुजन वार्ड 14 के नागरिकों ने कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद माटू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मुनेन्द्र भदौरिया, पार्षद दीपक बाथम, मनीष मन्ना, मनोज राजपूत, रामु कुशवाह, शकील मंसूरी, धर्मेंद्र वर्मा, वार्ड 14 के लतीफ भाई, बबलू भाई, इकबाल भाई, मुन्ना गोरे खान, सोनू परिहार, सरीफ भाई, सुरेश प्रजापति, अर्पित शुक्ला, अमन शंखवार, अमित भदौरिया, सोनू मराठा, शैलेन्द्र प्रजापती, हरेन्द्र पाल, रवि कुशवाहा, असरफ खान, आशी खान, अयूब खान, महेश कोली, नासिर अब्दुल फहीम, शाहरुख, राशिद, प्रदीप पालरिया, देशराज सिकरवार, राम सहाय तोमर, धर्मवीर जाट टिवनकल चौधरी, राकेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।