मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कन्या परिसर छात्रावास जुन्नारदेव की विभिन्न समस्याओं को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर समस्याओं से अवगत कराया जिसमें 5 बिंदु को बताते हुए जल्द निराकरण करने का अल्टीमेटम दिया जिस में पीने के पानी की समस्या, स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की मांग, मेनू के आधार पर प्रतिदिन का भोजन उचित व्यवस्था बनाने की मांग, शासन द्वारा प्रदाय किताब पुस्तक स्टेशनरी ड्रेस जल्द से जल्द दिया जाने मांग शामिल है. साथ ही कन्या परिसर छात्रावास में एसटी/एससी वर्ग का प्राचार्य व अधीक्षक नियुक्त किया जाए, छात्रावास में छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित करने वाले शिक्षकों एवं छात्रावास में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक पर ध्यान देकर तत्काल निराकरण किये जाने की भी मांग की.

इन मांगों को लेकर कल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एसडीएम के पास पहुंचकर समस्याओं से अवगत कराया जिसमें जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमरे, ब्लॉक अध्यक्ष सावन धुर्वे, सुकलाल गणपत धुर्वे, पंकज तेलंग, मंजूरी उइके सहित अन्य गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे और जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करने का अल्टीमेटम दिया. उग्र आंदोलन की चेतावनी दी और 10 दिनों के भीतर समस्याओं का निराकरण करने के लिए अल्टीमेटम दिया. गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि 24 तारीख को इन्हीं मांगों को लेकर छात्राओं ने कन्या परिसर के सामने धरना प्रदर्शन दिया था।