सिद्धार्थनगर जिला के जिगनिहवा बाजार में उग्र भीड़ ने पथराव कर लोगों के साथ की मारपीट, कई पुलिस कर्मी घायल, नामजद आरोपियों सहित 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज | New India Times

अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:

सिद्धार्थनगर जिला के जिगनिहवा बाजार में उग्र भीड़ ने पथराव कर लोगों के साथ की मारपीट, कई पुलिस कर्मी घायल, नामजद आरोपियों सहित 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज | New India Times

आज 19 सितंबर 2022 को कस्बा जिगनिहवा में जिगनिहवा से चेतिया मार्ग व जिगनिहवा से गोठवा को जाने वाली सडक बनवाने की मांग को लेकर सुबह 10.00 बजे करीब 1. अतुल उपाध्याय पुत्र परमहस सा0बरगदवा थाना गोल्हौरा सि0नगर उम्र 20 वर्ष, 2. अमित निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष (जिला पंचायत सदस्य), 3. गौरव निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष (ग्राम प्रधान ), 4. अम्बिका मिश्रा, 5. आकाश ओझा, 6. श्याम मिश्रा, 7. लक्ष्मण यादव, 8. बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में जिगनिहवा चेतिया मार्ग पर धरना प्रर्दशन किया जा रहा था। इसकी सूचना थाना स्थानीय पर पूर्व से थी इस कारण उपजिलाधिकारी बांसी, क्षेत्राधिकारी बांसी सहित 6 थाना प्रभारी सहित लगभग 100 की संख्या में पुलिस बल मौके पर सुबह से ही तैनात था। प्रर्दशनकारियों द्वारा बांसी- इटवा मार्ग को जाम करने का प्रयास किया गया। तब फिर उन्हें समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया था और सभी लोग सडक को खाली करके वापस चले गये थे। उसी दौरान जिगनिहवा तिराहे से आगे बांसी की तरफ एक ट्रक चीनी लदा हुआ पलट गया था, उस ट्रक को हटवाने के लिए क्रेन की व्यवस्था बनायी जा रही थी जिससे रोड का आवागमन सुचारु रुप से चालू हो जाए। लगभग 25 मिनट बाद एकाएक 1.अतुल उपाध्याय, 2. अमित निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 35 वर्ष (जिला पंचायत सदस्य), 3. गौरव निषाद पुत्र स्व0जवाहिर निषाद सा0मऊ गदुरहिया थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 32 वर्ष (ग्राम प्रधान ), 4. अम्बिका मिश्रा, 5. आकाश ओझा, 6. श्याम मिश्रा, 7. लक्ष्मण यादव, 8. बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में करीब 200 व्यक्तियों द्वारा एकाएक रोड पर आकर प्रर्दशन करते हुए उग्र हो गये औऱ आने जाने वाले वाहनों पर पथराव तथा जन समान्य से मारपीट व गाली गलौज करते हुए रोकने लगे । उनके पथराव से शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मे लगी भिन्न भिन्न थानो की पुलिस बल के 03 से 04 व्यक्तियो को चोटे आयी तथा तोडफोड से तीन चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। पुलिस बल द्वारा मौके से प्रर्दशन कारियो के नेतृत्वकर्ता व्यक्तियों सहित 23 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 126/2022 धारा 147, 148, 323, 504, 506, 427, 332, 353, 336, 341 भादवि व ¾ लोक सम्पत्ति छति निवारण अधि0 व 07 सी0एल0ए0एक्ट पंजीकृत किया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस बल के थाना प्रभारियों द्वारा बाडी वार्न कैमरा धारण किया गया था तथा थाने के फोटोग्राफर द्वारा सादे वस्त्रों में रहकर सम्पूर्ण घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करके प्रर्याप्त साक्ष्य एकत्र किये गये हैं। अग्रिम व विधिक कार्यवाही किया जा रहा है, मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। पुलिस बल द्वारा मौके पर रहकर यातायात शान्ति व्यवस्था हेतु भ्रमण किया जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading