मोहम्मद मुजम्मिल, NIT:

शनिवार को स्मैकडाउन हुआ जिसमें कार्डिफ़ मैं हुआ क्लास एट द कार सेल में मेन इवेंट में चल रहे मैच ड्रयू मैकिनटायर वर्सेस रोमन रेंस जिसमें रोमन रेंस के कजिन भाई शोलो शिकोआ ने आकर आखरी में दखल दिया जिसके कारण ड्रयू मैकिनटायर का अपने ही शहर में डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का सपना चूर-चूर हो गया आज स्मैकडाउन में डेब्यू मैच ड्रयू मैकिनटायर के साथ था जो के ड्रा के रूप में कैरियर आक्रोश में आकर दखल दिया और सबमिशन मुंव मैं फंसा कर ड्रयू मैकिनटायर को नॉक आउट कर दिया इसी के साथ डबल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन का अंत हुआ साथ ही कई मैच आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक किए गए अब आने वाले समय में देखना होगा कि ड्रयू मैकिनटायर शोलो शिकोआ और कैरी ऑन क्रॉस दोनों से कैसे बदला लेते हैं अनुमान लगाया जा रहा है कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में ड्रयू मैकिनटायर का सामना कैरियन क्रॉस के साथ सिंगल मैच में हो सकता है।