नगर पालिका परिषद थान्दला के 15 वार्डों के लिए आये ढेरों नामांकन, हर कोई चुनाव लड़ने को है बेताब | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

नगर पालिका परिषद थान्दला के 15 वार्डों के लिए आये ढेरों नामांकन, हर कोई चुनाव लड़ने को है बेताब | New India Times

झाबुआ जिले के थांदला नगर पालिका परिषद चुनाव के लिए आज कुल 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, इस तरह 15 वार्डों के लिए कुल 65 उम्मीदवारों ने इस चुनावी समर में उतरने का इरादा जता दिया है.

वार्ड क्रमांक 1 से: मनीषा पति राकेश वसुनिया, धापू पति गौरसिंह वसुनिया, निर्मला पति मगन भाबोर, समशु पिता कालू कटारा.

वार्ड क्रमांक 2 से: पवन पिता शैतानमल नाहर, पंकज पिता रमेशचन्द्र राठौड़, गौरव पिता रजनीकांत दुबे.

वार्ड क्रमांक 3 से: जनू पति कमलेश भाबर, लीला पति नाना डामोर.

वार्ड क्रमांक 4 से: जितेंद्र देवीलाल मोरिया, मनीराम पिता दौलतराम गवली, प्रशांत (मोंटू) पिता महेंद्र उपाध्याय, दशरथ पिता सुरेश वर्मा.

वार्ड क्रमांक 5 से: संदीप (गोलू )पिता दिनेश चंद्र उपाध्याय, मुकरम अली पिता तैयब अली, किशोर पिता श्रीरंग आचार्य.

वार्ड क्रमांक 6 से: अनिता पति मनीष बघेल, माया सचिन सौलंकी, आयुषी विकास अरोड़ा.

वार्ड क्रमांक 7 से: धसारिका राकेश मेहता, ज्योति पिता जितेंद्र राठौड़, सपना पति दीपक राठौड़, मोनिका पति राजेश राठौड़, मोहिनी पति रोहन कोठारी, नविता पति महावीर मेहता.

वार्ड क्रमांक 8 से: शैलेश पिता बुद्धिलाल कांकरिया, अखिल पिता प्रकाशचंद्र जैन, महेश चंद्र पिता मोहनलाल नागर व पारस पिता समरथमल तलेरा.

वार्ड क्रमांक 9 से: जितेंद्र पिता भागीरथ धामन, मनीष पिता देवचंद वाघेला, कुंतल पिता तेजमल डाबी, सूरज पिता जगदीश कौली, राजमती पति राजू धानक, राजू धानक पिता रामा धानक.

वार्ड क्रमांक 10 से: किशोर पिता इलियास खड़िया, राजेश पिता फ्रांसिस डाबी, क्लेमेंसि पति मार्टिन तिर्की, पीटर पिता जोसफ बबेरिया.

वार्ड क्रमांक 11से: ज्योति पति विपिन नागर, परवीन पति इमरान खान, शीतल पति आनन्द चौहान, अफसाना बी पति कादर शेख, प्रियंका आशीष सोनी, प्रवीणा महेंद्र कुमार सेठिया, भूमिका पति आशीष सोनी, संगीता पति पंकज छाजेड़.

वार्ड क्रमांक 12 से: अब्दुल कादर पिता अब्दुल शकूर शेख, जगदीश प्रजापत, राहुल जसवंत पंचाल, नीरज मोहनलाल सौलंकी, नटवर पिता कांतिलाल पंवार, नीरज (शांतिलाल) पिता मोहनलाल सोलंकी

वार्ड क्रमांक 13 से: जैनब बी पति सरदार शेख, नसीम बानो पति फरजमान खान पठान, आरती पति दीपक सिसोदिया, सुशीला पति सुभाष पोरवाल.

वार्ड क्रमांक 14 से: लखन पिता रमेश भगोरा, सोनम पति सुजीत भाबर, अंजू पति मुकेश कटारा, मीकू पिता मूलजी भाबर.

वार्ड क्रमांक 15 से: रंजना पति विजयसिंह नरवरिया, वंदना सुधीर भाबर, विद्या पति विक्रम सिंगोड़।

अभी तक कुल 65 पार्षद पद की दौड़ में अपने अपने दल से बी फार्म का इंतज़ार कर रहे है जबकि वार्ड क्रमांक 10 से राजेश डाबी ने आम आदमी पार्टी से फार्म बी के साथ अपना नामांकन दाखिल कर एंट्री कर दी है।

आज 12 नए फार्म वितरण भी हुए है ऐसे में कुल 141 फार्म चले गए है याने सोमवार को अंतिम तिथि होने से उस दिन उम्मीदवारों की कतार बढ़ने वाली है वही इनमें से पार्टी के समर्थित लोग अपना टिकट नही मिलने पर अपना नामांकन वापस भी ले सकते है।

उम्मीदवार 12 सितंबर तक जमा करा सकेंगे फार्म, 15 सितंबर को है नाम वापसी

निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना ने बताया कि नगर परिषद चुनाव को लेकर अभ्यर्थी आगामी 12 सितंबर को 3 बजे तक अपने फार्म जमा करा सकेंगे वही 13 को फार्म की समीक्षा होगी जिसके बाद आगामी 15 तारीख को 3 बजे तक नाम वापसी का दौर चलेगा बचे हुए अभ्यर्थियों के बीच पार्टी के बी फार्म वालों को पार्टी का चुनाव चिन्ह तो अन्य को उनके अनुसार चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा जिसके बाद सभी अभ्यर्थियों के क्रम का निर्धारण कर दिया जाएगा। आगामी 27 को शाम पांच बजे तक वोटिंग उसके बाद 30 को चुनाव परिणामों की घोषणा हो जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading