बच्चा चोर एवं बदमाशों की अफवाहों के कारण जाग रहा है आधा शहर, अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई: एसपी | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

बच्चा चोर एवं बदमाशों की अफवाहों के कारण जाग रहा है आधा शहर, अफवाह फैलाने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाई: एसपी | New India Times

बच्चा चोर और बदमाशों की अफवाहों ने लोगों की रातों की नींद हराम कर रखी है. अब अफवाहों का आलम यह है कि परिवार के सदस्यों की रात में अलग-अलग ड्यूटी लगने लगी है जो रात भर जाग कर अपने परिवार की सुरक्षा का जिम्मा उठाए हुए हैं. देर रात अचानक कभी किधर से तो कभी किधर से अफ़वाह उड़ जाती है और लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है. शोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अपने घर मोहल्ले की सुरक्षा करते हुए फोटो व वीडियो अपलोड की गई, यही कारण है अफवाहों पर लोगों का विश्वास बढ़ता चला गया. आम जनमानस ही नहीं पुलिस प्रशासन भी इन अफवाहों के कारण अच्छा खासा परेशान हो गया. आलम यह हो गया कि लोग अपने बच्चों को कहीं भी जाने नहीं दे रहे, लोगों ने बच्चों को अपने घर में ही कैद कर रखा है. एक क्षेत्र से फैली अफवाह मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद में आग की तरह फैल जाती है बिना सोचे समझे ही लोग खुद भी परेशान होते हैं और दूसरों को भी परेशानी में डाल देते हैं।
इन अफवाहों का बाजार इतना गरम हो गया है कि आखिरकार पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द को जनपद के सभी नगर वासियों के नाम संदेश जारी करना पड़ा है. एसपी ने कहा है कि यह सब अफवाहें हैं, इस तरह की अफवाहें पहले भी आ चुकी हैं, इन अफवाहों की वजह से डर का माहौल पैदा हो जाता है, इससे निर्दोष व्यक्ति गरीब जिनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है जो रात में इधर-उधर चबूतरों पर लेट जाते हैं, ऐसे गरीब जो रात में भटक रहे होते हैं उसे चोर समझकर हाथापाई ना करें, सन्देह या आपातकालीन स्थिति में तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, पुलिस चौकी व वरिष्ठ अधिकारियों को उनके सी यू जी नंबर पर अथवा 112 पर कॉल करके सूचना शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एसपी ने कहा कि इस प्रकार की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा सोशल मीडिया पर इस प्रकार की किसी भी अफाक की सूचना को फॉरवर्ड एवं शेयर ना करें.

सन्देह होने पर किसी के साथ मारपीट आदि की घटना ना करें यदि किसी के द्वारा कोई ऐसा कृत्य किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर व विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में और अधिक सतर्कता बरती जाए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading