मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
आज ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से देशभर में मनाया गया. रमजान के 30 रोजे मुकम्मल होने के बाद नये कपड़े जूते पहनकर ईद की नमाज के लिए ईदगाह में पहुंचे जहां नमाज अदा करने के बाद अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी. आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया ईद का पर्व. गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई.
छिंदवाड़ा जिला सहित तहसीलों में आज बड़े ही उमंग से 2 वर्षों के बाद मुसलमान ईदगाह में एकत्रित हुए जहां सामूहिक तौर से नमाज अदा की गई जिसको लेकर बच्चे बूढ़े जवान बड़े उत्साह से पहुंचे और एक दूसरे को बधाइयां दी जिसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी बंधु अपनी उपस्थिति ईदगाह में दर्ज कराई. सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखे. वहीं विधायक सुनील उईके, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम तिवारी सहित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, शरद क्रोलिया सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.