लगभग 400 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बना कर सैकड़ों बेरोजगार आदिवासियों को कोरोजगार से जोड़ने वाली सीईओ पूजा जैन को सम्मान की जगह निलंबित कर दी गई सज़ा | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

लगभग 400 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बना कर सैकड़ों बेरोजगार आदिवासियों को कोरोजगार से जोड़ने वाली सीईओ पूजा जैन को सम्मान की जगह निलंबित कर दी गई सज़ा | New India Times

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो वर्तमान समय में दलित वर्गो में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर दलित हरिजन आदिवासियों से सीधा संवाद करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वंय जाकर वहां की स्थिति का मुहावना करके वहां के पिछड़े क्षेत्रों को विकास की राह से जुड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं और आदिवासी भाइयों को रोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं पदाधिकारियों से स्पष्ट आदेश अनुसार कहते नजर आ रहे हैं कि बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए अधिकारी अपनी भूमिका निभाएं, मेरा सपना है कि मध्यप्रदेश भर में कोई भी क्षेत्र ग्राम पिछडा न रह जाए. मध्य प्रदेश के पिछड़े आदिवासी हरिजन भाइयों को बेरोजगारी से दूर कर रोजगार से जोडा जाये उसके लिए जो भी करना पड़े जितनी भी मेहनत करनी पड़े अधिकारी करें किसी भी हालत में आदिवासी हरिजन भाइयों को विकास की नीव से जोड़ा जाये. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आकर वहां के आदिवासी भाइयों से भेंट की थी और वहां उनके बीच जाकर लंबा समय बिताया था अधिकारियों को शासन की सभी योजना का लाभ देने के लिए निर्देशित भी किया था. मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के सपने को साकार करने के लिए जिले में केसली जनपद पंचायत की सीईओ पूजा जैन कोई कसर नहीं छोड़ी, सीईओ ने केसली जनपद के आदिवासी बाहुल्यग्रामों में निरीक्षण का वन अधिकार पट्टा की बंजर भूमि को उपजाऊ बनवाने में कड़ी मेहनत की जिससे उनकी मेहनत एवं मुख्यमंत्री का सपना साकार होता तब नजर आया जब सीईओ पूजा जैन की मेहनत से केसली के आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में जैसे सागोनी मरा माधव जनकपुर आदि और ग्रामों में करीब 400 एकड़ बंजर भूमि को उपजाऊ बनवा कर सैकड़ों आदिवासी किसान भाइयों को स्वंय के रोजगार से जोड़कर आज की स्थिति में अच्छा समृद्ध किसान बनाने में भूमिका निभाई जो मुख्यमंत्री चाहते थे जो उनका सपना था उस सपने को साकार करने की शुरुआत मध्यप्रदेश भर में सबसे पहले देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली जनपद पंचायत सीईओ पूजा जैन के प्रयास से केसली आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में सफल हो सका जिसका लाभ वहां के आदिवासी भाई लेकर अपना सुखमय परिवार का भरण पोषण करते नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के सपने की शुरुआत को केसली जनपद अंतर्गत ग्रामों में सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल तथा देवरी विधायक हर्ष यादव ने सीईओ पूजा जैन को इस कार्य के लिए बधाई देकर सराहना की थी व मुख्यमंत्री तथा पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा केसली जनपद पंचायत के कार्यों को लेकर मध्य प्रदेश के अन्य सीईओ को भी केसली जनपद पंचायत सीईओ के जैसा काम करने के निर्देश दिए थे एवं केसली सीईओ की सराहना करते हुए सीईओ पूजा जैन को जनपद पंचायत केसली के अन्य ग्रामों में और मेहनत करने की बात कही गई थी व मुख्यमंत्री ने कहा था की सीईओ जिस प्रकार से केसली पंचायत में काम किया है उस कार्य में शासन की योजना के लाभ के साथ बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने से वहां के अधिकारियों के प्रति भी ग्राम के लोगों में विश्वास की डोर बनती है जिससे अधिकारी को भी वहां के लोग भगवान का दर्जा देते हैं यदि सभी अधिकारी इसी तरह काम करें तो निश्चित ही संपूर्ण मध्यप्रदेश विकास की दिशा में पूरे भारत में सबसे अलग होगा मगर मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में लगी तथा कड़ी मेहनत एवं ईमानदारी के साथ काम करने वाली सीईओ जो जनपद पंचायत केसली में आने के बाद वहां के दलालों एवं भ्रष्टाचारियों की सेटिंग बंद कर दी तथा केसली जनपद के 56 पंचायतों के ग्रामीण जन ऑफिस में आकर विश्वास के साथ अपना काम करा कर निश्चिंत होकर घर जाते थे मगर केसली के कुछ राजनीतिक दलाल एवं भ्रष्टाचारी नेता गण एवं कुछ अधिकारी गण ऐसा खेल खेला की तहसील से लेकर जिले के आला अधिकारियों ने बिना सोचे समझे ही एक अच्छे अधिकारी को अच्छे कार्य करने पर भी निलंबित कर दिया जबकि जिले में अन्य जनपद पंचायतों की स्थिति केसली से काफी खराब है उन पर कभी कार्यवाही नजर क्यों नहीं आई. क्या जनपद पंचायत केसली के सीईओ के कार्यों से प्रभावित मुख्यमंत्री एवं अन्य नेता का सराहना करने लगे थे क्या इस कारण से वरिष्ठ अधिकारियों को चिढ़ होने लगी थी या किसी राजनीतिक भ्रष्ट नेताओं के कहने पर यह कार्रवाई की गई जो अपनी सरकार का रौब दिखा कर अपने सरकार के ही मुख्यमंत्री के सपने को पलीता लगाने में भूमिका निभा रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने से ज्यादा उन दलाल भ्रष्टाचारी राजनीतिक नेताओं को संरक्षण देना जरूरी है या ईमानदारी से कार्य करना तथा मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. यदि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करना एवं सपने को साकार करना सही है तो किस लिए जनपद पंचायत की सीईओ पूजा जैन को निलंबित करने का कारण ऐसा क्या था जबकि कोई बड़ी शिकायत या कोई बड़ी भ्रष्टाचार या लापरवाही की बात ही सामने नहीं आई जबकि जिले में शिक्षा विभाग में हजारों भ्रष्टाचार एवं लापरवाहियों की शिकायतें की गई तो उस शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. ऐसे अन्य विभागों में भी हजारों सैकड़ों शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों के पड़ी हुई हैं उन लापरवाह अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती. आखिर ऐसा क्यों जो ईमानदार एवं अच्छा कार्य करता है जनता के हित में कार्य कर जनता से तालमेल बनाकर जनहित कार्य करता है अधिकारी पर ही निलंबन की कार्रवाई क्यों? क्या मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व सागर जिले के तीन मंत्री प्रभारी मंत्री तथा दो सागर संभाग के केंद्रीय मंत्री इस मामले को लेकर ईमानदार सीईओ पूजा जैन के पक्ष में कोई कदम उठाएंगे या मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने वाली अधिकारी की ऐसे ही बलि चढ़ा दी जाएगी???


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading