चोरी और नकबजनी करने वाले दो बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का हुआ खुलासा, 7.5 लाख रुपये का मशरूक़ा बरामद | New India Times

जमशेद आलम, भोपाल (मप्र), NIT:

चोरी और नकबजनी करने वाले दो बाल अपचारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का हुआ खुलासा, 7.5 लाख रुपये का मशरूक़ा बरामद | New India Times

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नकबजनी एवं वाहन चोरी  करने वाले अपराधियों की धरपकड एवं चोरी नकबजनी पर रोक लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मिसरोद रास बिहारी शर्मा के नेतृत्व में सूने घरों में चोरी करने वाले एवं वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।
 
घटना का संक्षिप्त विवरण-
 
1. दिनांक 25/02/22 को ग्राम सलैया से हीरो होण्डा आई स्मार्ट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 04 QD 3822 लाल काले रंग की अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना मिसरोद पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 
बरामद मशरूका-  हीरो होण्डा आई स्मार्ट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 04 QD 3822
 
2. दिनांक 07/03/22 को कौशल नगर मिसरोद से एक जोड़ चांदी की पायल, एक सोने की हार, बच्चे की पैर की पायल अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना मिसरोद पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 
बरामद मशरूका-  चांदी की पायल,एक सोने की हाय सहित सोने चांदी के आभूषण।
 
3. दिनांक 23/03/22 को दानिश नगर मिसरोद से एक सोने का मंगल सूत्र, तीन जोड़ चांदी की पायल एवं नगदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना मिसरोद पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 
बरामद मशरूका-  सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल सहित सोने चांदी के आभूषण।
 
4. दिनांक 03/04/22 को शुभालय स्माइल मिसरोद  से एक एक क्राउन कंपनी की 49 इंच एलईडी, एक 32  इंच बीपीएल एलईडी, एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन, चांदी के बिछिये अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना मिसरोद पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
 
बरामद मशरूका – एक एक क्राउन कंपनी की 49 इंच एलईडी, एक 32 इंच बीपीएल एलईडी, एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन एवं जेवरात।
 
5. दिनांक 02/03/22 को देशी कलारी के सामने बागमुगालिया से एक पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MP 04 MZ 0728  अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना बागसेवनिया पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 
बरामद मशरूका – एक पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MP 04 MZ 0728.
  
6. दिनांक 06/03/22 को अरविंद विहार बागमुगालिया से बाशरूम के नल व मिक्सर, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना बागसेवनिया पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
बरामद मशरूका – वाशरूम के नल व मिक्सर, सिलाई मशीन।
 
7. दिनांक 02/04/22 को  शिव शक्ति नगर बागसेवनिया हावेल्स कंपनी लाइफ लाइन के कॉपर वायर सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना बागसेवनिया पर अपराध धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
बरामद मशरूका- कॉपर वायर।

8. दिनांक 17/04/21 को औद्दोगिक क्षेत्र सतलापुर से हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट MP 37 MV 8296 अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे जिस पर थाना सतलापुर जिला रायसेन पर अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
 
बरामद मशरूका – हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट MP 37 MV 8296

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के सकुशल मार्गदर्शन मे अलग-अलग टीम गठित कर घटना स्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज एवं तकनीकि संसाधनों का उपयोग कर करीब 35 रास्तों पर लगे करीब 200 कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन के आधार पर आरोपियों का ट्रैकिंग रूट तैयार कर एवं विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर चोरी एवं नकबजनी के गिरोह एवं चोरी का सामान खरीदने वाले को पकड़ने मे सफलता प्राप्त हुई, उक्त आरोपियानो से अन्य प्रकरणों के संबध मे गहन पूछताछ की जा रही है।

बरामद मशरूका का विवरण –
                                   
1. हीरो होण्डा आई स्मार्ट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 04 QD 3822
2. सोने चांदी के जेवरात।
3. एक एक क्राउन कंपनी की 49 इंच एल ई डी ,एक 32  इंच बीपीएल एलईडी,एक लेनेवो कंपनी का लैपटॉप, एक फ्रिज, एक वाशिंग मशीन एवं जेवरात
4. एक पैशन प्रो मोटर साइकिल क्रमांक MP 04 MZ 0728
5. वाशरूम के नल व मिक्सर,सिलाई मशीन
6. कॉपर वायर।
7. हीरो स्प्लेंडर आई स्मार्ट MP 37 MV 8296
 
घटना स्थल-    1. थाना मिसरोद  (ग्राम सलैया, कौशल नगर, दानिश नगर, सुभालय स्माइल)
2. थाना बागसेवनिया (अरविन्द विहार, शिव शक्ति नगर, बागमुगालिया)

3.थाना सतलापुर जिला रायसेन (औद्दोगिक क्षेत्र के पास )
वारदात का तरीका – आरोपियान घटना के पूर्व दिन मे सूने घरों की रैकी कर रात्रि के समय मकानो मे ताला तोड़कर घर के अंदर घुस कर अपने एक साथी को घर के बाहर खड़ा करके कीमती वस्तुएं, सोने चांदी के आभूषण, नगदी, एलईडी , थाना लैपटॉप, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल, मंहगे नल व टोंटी तथा वायर इत्यादि चोरी कर बेंचते थे एवं पार्किंग से बाहर खड़े वाहनो के लॉक तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

आरोपीगण का विवरण-                    
                              1. नीलेश अहिरवार निवासी बागमुगालिया
                               2. सुनील बौद्ध निवासी बागमुगालिया
                                3. रामकुमार पात्रौ निवासी बागमुगालिया
                                4. दो बालअपचारी  

अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका-  थाना प्रभारी मिसरोद – रास बिहारी शर्मा, उनि लवेश कुमार,उनि अर्चना तिवारी ,उनि अरूण शर्मा,सउनि मोहन वर्मा,सउनि रामनरेश शर्मा प्र.आर.दीपक मालवीय,प्र.आर. प्रदीप मिश्रा, प्र.आर. राजेश वर्मा, प्र.आर. बृजेन्द्र परमार, आर.सुभाष पटेल, आर. अतुल कुमार ,आर. पवन त्रिपाठी, आर. अभय यादव, आर. धर्मदेव, मुकेश  पटेल, म.आर. आरजू दुबे, म.आर. महिमा एवं थाना बागसेवनिया पुलिस स्टाफ व सायबर सेल जोन 2 की अहम भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading