धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का 108 वां स्थापना दिवस | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का 108 वां स्थापना दिवस | New India Times

अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के केंद्रीय कार्यालय पानी वाली धर्मशाला के निकट गहोई वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री के के कठिल के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री अशोक टिकरया, सदर विधायक रवि शर्मा व अध्यक्षता गहोई वैश्य पंचायत के अध्यक्ष श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता जी ने की। गहोई वैश्य महासभा के 108 वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय कार्यालय में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का 108 वां स्थापना दिवस | New India Times

सन 1914 में समाजसेवी श्री नाथूराम रेजा एवं बलदेव प्रसाद जी सहदेले ने महासभा की स्थापना की थी। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण जी को याद किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी, डॉ विजय पहाड़िया ने गहोई ध्वज फहराया एवं गहोई ध्वनि गीत गाकर समस्त गहोई समाज के साथ स्थापना दिवस को मनाया एवं दीप प्रज्वलित कर श्रद्धेय समाजसेवियों को नमन किया। इस मौके पर श्री कुंज बिहारी सावला पंच ने महासभा को झांसी क्षेत्र में 1500 सदस्य बनाकर सहयोग किया। उनका समस्त पदाधिकारी एवं सभा ने सम्मानित किया। इस मौके पर पंच श्री विजय सरावगी, राजेंद्र पटवारी, नरेश गुप्ता, बच्चू काका सहदेले, देवेंद्र नगरिया, राजेश गेडा, महेंद्र मनमोहन गेड़ा, संजीव सरावगी, संजय पटवारी,
रघुवीरशरण गुप्ता, जे पी कटारे, कामता बडोनिया, राजेंद्र बिलैया, सतीश सेठ, संचित गांधी, कृष्ण मुरारी गुप्ता, सुनील बिलैया, संतोष कुमार कटारे, प्रमोद चाऊदा, रामप्रकाश हथनोरिया, राम गोपाल ब्रजपुरिया, राजकुमार चऊदा, रघुवीर गुप्ता, अन्नू गुप्ता, सुभाष खर्द, विकास, डॉ. पहाड़िया पंच आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन डॉ.सीताराम वरसैया जी ने किया एवं गहोई समाज के पंच एवं केंद्रीय कार्यालय के संचालक श्री भरत सेठ जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading