जल से ही है जीवन, हम सब मिलकर बनें जल योद्धा: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, ग्राम नाचनखेड़ा में हुई पानी परिवार, जल समितियों की बैठक | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

जल से ही है जीवन, हम सब मिलकर बनें जल योद्धा: पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस, ग्राम नाचनखेड़ा में हुई पानी परिवार, जल समितियों की बैठक | New India Times

गिरते भुजल स्तर व अतिदोहन का ध्यान में रखते हुए प्रशासन, सरकार के साथ साथ आम जन को भी सहभागिता निभानी होगी व सबको जल योद्धा बनना होगा। सबके साथ किये गये प्रयासों में ही हम जल बचत कर सकते हैं। प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) की उपस्थिति में ग्राम नाचनखेड़ा में जल शक्ति से जल जीवन अभियान अंतर्गत पानी परिवार जल समिति की बैठक हुई। बैठक में ग्राम सिरसौदा, ग्राम नेर, ग्राम भातखेड़ा एवं अड़गांव की पानी परिवार जल समितियों के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीणजन मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ नेता युवराज महाजन, भाजपा उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू पाटिल, डॉ. महेंद्र चौधरी, श्रीराम चौधरी, प्रभाकर चौधरी, पांडुरंग चौधरी, गोविंद चौधरी, मनोज महाजन, किशोर चौधरी एवं कृष्णा चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर जिले का भूमिगत जलस्तर तेजगति से गिरता जा रहा है। निरंतर गिरते जलस्तर को संभालना शासन, प्रशासन व समाज की जिम्मेदारी है। संपूर्ण प्रदेश में बुरहानपुर जिले का भूमिगत जल पुर्नभरण स्तर चिंताजनक रूप से सबसे कम है। आगामी वर्षा ऋतु में अपनी छत, मोहल्ला, खेत व गांव में बरसने वाले पानी को संभालने हेतु व भूमिगत जल के पुनर्भरण करने की दृष्टि से गत एक वर्ष से निरंतर सुनियोजित तरीके से कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जल शक्ति अभियान के माध्यम से ‘‘कैच द रेन‘‘ की कार्ययोजना बना एक ज्वलंत समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त किया है। जल शक्ति अभियान के निर्देशों में समाज की सहभागिता व सहयोग का भी आग्रह किया गया है। उन्हों ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और समझदारी का व्यवहार करने के लिए लगातार देश व दुनिया के सामने स्वयं प्रेरणा बन गए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान भी पानी और प्रकृति के प्रति अत्यंत संवेदनशील है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से प्रेरणा पा पेड़, पानी और मिट्टी को सेहजने की इस महती काम में सभी अपनी भूमिका तय करें, इस ओर मेरा निरंतर प्रयास रहा है। हम प्रयासरत् है कि ‘‘माता भूमि पुत्रोहं पृथिव्या‘‘ के इस भाव से सब मिल सेहजे धरती मां को अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए।

8 और 9 अप्रैल को होगी विभिन्न गांवों में पानी परिवार जल समितियों की बैठक
8 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से ग्राम मोरझिरा तथा दोपहर 1 बजे ग्राम चापोरा में ‘‘पानी परिवार‘‘ जल समिति की बैठक होगी। इसी प्रकार 9 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से ग्राम ईच्छापुर, प्रातः 11 बजे ग्राम भोटा एवं दोपहर 12 बजे ग्राम भोटा में ‘पानी परिवार’ जल समिति की बैठक आयोजित होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading