पुरानी रंजिश को लेकर अंडरवर्ल्ड से मरवाने की महिला ने दी धमकी | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

पुरानी रंजिश को लेकर अंडरवर्ल्ड से मरवाने की महिला ने दी धमकी | New India Times

पीड़ित समीउल्लाह पुत्र मो० नवी ग्राम मरुईताजपुर ने अकबरपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि शहजादपुर बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए साइकिल से बाजार आया हुआ था कि सामान खरीदकर वापस अपने घर मरुईताजपुर जाने लगा कि 29 मार्च 2022 शाम लगभग 2 बजे पूर्व के रंजिश रखने वाले ग्राम दहियावर थाना-अलीगंज (टाण्डा) निवासी गुलेजहरा और उनके पति एैनुलहसन ने बीच बाजार शहजादपुर बाजार में रोक कर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने की धमकी दी।
गुलेजहरा ने धमकाते हुए कहा कि जो तुम मुम्बई में कमाते हो मेरा भाई जुल्कदर भी मुम्बई में रहता है। उसका अण्डर वर्ल्ड के साथ अच्छा सम्बंध है। अपने भाई जुल्कदर से फोन करके तुमको मुम्बई में ही खत्म करवा दूंगी। ज्यादा बनोगे तो अपने कपड़े व नकाब फाड़कर तुमको बलात्कार के फर्जी मुकदमें में फसा दूंगी। गुलेजहरा और उसके पति ऐनुलहसन की गाली-गलौज और धमकी से मानसिक रूप से काफी परेशान हो पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई दूसरी तरफ पुलिस पीड़ित समझौते के लिए दबाव बना रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading